बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

बाराबंकी की बबली वर्मा स्टीपल चेज में दिखाएंगी दम

Blog Image

यूपी (Uttar pradesh) की बाराबंकी की रहनेवाली बबली वर्मा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India Games) में दम दिखाने को तैयार है। बबली मूल रूप से बाराबंकी की है और वो अपने गांव से रोज लखनऊ के केडी सिंह स्टेडियम (KD Singh stadium) में अभ्यास के लिए आती है। अब बबली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 3000 मी.स्टीपल चेज में प्रतिभाग करेगी। कहते है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसी को साबित किया है बबली ने।अभी ऊटी में ट्रेनिंग कर रही बबली वर्मा बाराबंकी के बेहद पिछड़े गांव से आती है। सुविधाओं के अभाव के बावजूद उन्होंने आज अपने आप को साबित किया है। 

राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी की टीम से लेंगी भाग 

एमए प्रथम वर्ष की छात्रा बबली खेलो इंडिया गेम्स में ममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या की टीम से प्रतिभाग करेंगी। 3000 मी.स्टीपल चेज प्रतियोगिता में वो पदक जीतने की तयारी में है। आपको बता दें कि एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता सुधा सिंह को वो अपना गुरु मानती है। बबली के इस उपलब्धि को लेकर उनके माता-पिता काफी खुश है और उन्हें भरोसा है कि उनकी बेटी बेहतर प्रदर्शन करेंगी। 

अन्य ख़बरें