बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

खराब फिटनेस बनी सरफराज के लिए रुकावट

Blog Image

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम और वनडे टीम का चयन कर लिया गया है। लेकिन इस टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिलने पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए थे। सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने सरफराज को जगह नहीं देने पर सवाल खड़े किए थे। अब बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि इस फैसले के पीछे मुंबई के बल्लेबाज सरफराज की खराब फिटनेस और अनुशासन में कमी सबसे बड़ा रुकावट है। दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज नहीं रणजी ट्रॉफी की पिछले तीन सत्र में ढाई हजार से अधिक रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने अपने करियर के प्रथम श्रेणी में 37 मैचों में लगभग 80 की औसत से रन बनाए हैं।

सरफराज इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं आपको बता दें कि अंडर-19 विश्वकप में दो बार उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है। इसी को देख करके इनके चैन नहीं होने पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। टीम में ऋतुराज गायकवाड का चयन हुआ है। इन्होंने भी प्रथम श्रेणी करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई की मुताबिक सरफराज को नजरअंदाज करने के पीछे फिटनेस सबसे बड़ा कारण है। सरफराज को अपना वजन कम करना होगा और जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का फिटनेस मानक है उसके साथ उन्हें वापसी करनी होगी। यही नहीं बीसीसीआई ने सरफराज के आचरण को लेकर भी सवाल उठाया है। बताया जा रहा है कि सरफराज का मैदान के अंदर या बाहर का रवैया अनुशासन की मानदंड पर खरा नहीं उतर रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें