बड़ी खबरें
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम और वनडे टीम का चयन कर लिया गया है। लेकिन इस टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिलने पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए थे। सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने सरफराज को जगह नहीं देने पर सवाल खड़े किए थे। अब बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि इस फैसले के पीछे मुंबई के बल्लेबाज सरफराज की खराब फिटनेस और अनुशासन में कमी सबसे बड़ा रुकावट है। दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज नहीं रणजी ट्रॉफी की पिछले तीन सत्र में ढाई हजार से अधिक रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने अपने करियर के प्रथम श्रेणी में 37 मैचों में लगभग 80 की औसत से रन बनाए हैं।
सरफराज इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं आपको बता दें कि अंडर-19 विश्वकप में दो बार उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया है। इसी को देख करके इनके चैन नहीं होने पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। टीम में ऋतुराज गायकवाड का चयन हुआ है। इन्होंने भी प्रथम श्रेणी करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई की मुताबिक सरफराज को नजरअंदाज करने के पीछे फिटनेस सबसे बड़ा कारण है। सरफराज को अपना वजन कम करना होगा और जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का फिटनेस मानक है उसके साथ उन्हें वापसी करनी होगी। यही नहीं बीसीसीआई ने सरफराज के आचरण को लेकर भी सवाल उठाया है। बताया जा रहा है कि सरफराज का मैदान के अंदर या बाहर का रवैया अनुशासन की मानदंड पर खरा नहीं उतर रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 26 June, 2023, 10:17 am
Author Info : Baten UP Ki