बड़ी खबरें
मुहब्बत की इमारत के तौर पर विश्व विख्यात आगरा का ताजमहल देखने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर एडम जेम्पा अपने परिवार सहित पहुंचे। उन्होंने सपरिवार ताज महल का दीदार किया और बोले- इससे खूबसूरत इमारत मैंने नहीं देखी। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर विस्तार से..
जमकर करवाया फोटो शूट-
आस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जेम्पा आज सुबह अपनी मां-पत्नी और बच्चे के साथ ताजमहल को देखने आगरा पहुंचे। वो एक साधारण टूरिस्ट की तरह यहां सुबह करीब 9 बजे पहुंचे। शिल्पग्राम से ताजमहल जाने के लिए उन्हें गोल्फ कार्ट का इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि ताजमहल में उन्होंने परिवार के साथ जमकर फोटो शूट भी करवाए। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज के साथ परिवार के अलावा उनके साथ गाइड फरहान भी थे। गाइड ने उन्हें ताजमहल के इतिहास से परिचय करवाया। शिल्पग्राम में भीड़ के चलते गोल्फ कार्ट में बेठने के लिए उन्हें इंतजार भी करना पड़ा। इसके बाद वो ताजमहल पहुंचे। उनके साथ उनकी मां पालमेयर, पत्नी हैरिएट और बेटा टीना भी था।
लाजवाब है ताजमहल-
आस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज ने सेंट्रल टैंक के डायन बेंच पर बैठकर फोटोशूट कराया। इसके बाद वो मुख्य गुंबद पर पहुंचे यहां पर उन्होंने बेटे के साथ फोटो शूट कराया। बच्चे के ताजमहल में मस्ती के कई वीडियो बनाए । ताजमहल की खूबसूरती को देखकर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने इसे अद्भुत बताया। उन्होंने कहा कि इससे खूबसूरत इमारत उन्होंने पहले नहीं देखी। ये वाकई में लाजवाब है। जेम्पा ने कहाकि अगर आज मुगल साम्राज्य का कोई वंशज होता तो वो इस इमारत को देखकर गर्व महसूस करता। आपको बता दें कि वो करीब एक घंटे तक ताजमहल में रुके और इसका दीदार कर प्रसन्न हो गए।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 October, 2023, 2:22 pm
Author Info : Baten UP Ki