बड़ी खबरें
भारत को एक बार फिर से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस हार ने भारतीय फैंस को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी है। 20 साल पहले कंगारुओं ने भारत को जोहनसबर्ग में 125 रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग का किया था फैसला-
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया टॉस हारकर आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।
विराट ने 54 और केएल राहुल ने बनाए 66 रन-
2023 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में, भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई है। भारत के लिए विराट कोहली ने 54 रन और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए।
डेथ ओवर्स में भारत ने खोए 5 विकेट-
2023 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में, भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की पारी के अंतिम 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाए रखा। इस दौरान सबसे बड़ा ओवर 8 रन का ही आया। भारतीय टीम ने 42वें ओवर में सूर्यकुमार यादव (18 रन) के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया। इसके बाद 44वें ओवर में ऋषभ पंत (26 रन) और 45वें ओवर में मोहम्मद सिराज (9 रन) आउट हो गए। इसके बाद सुर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव के साथ ही बॉलर्स पर रन बनाने का दारोमदार आ गया। लगातार विकेट गिरने के कारण भारतीय प्लेयर्स ज्यादा रन नहीं बना सके। सूर्या भी 48वें ओवर में 28 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने आखिरी 10 ओवर में 43 रन जोड़े और 5 विकेट खोए। भारत की हार के लिए डेथ ओवर्स में रन बनाने में नाकाम होना मुख्य कारण था। भारत ने इस दौरान सिर्फ 43 रन जोड़े और 5 विकेट खोए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस अवधि में भारत के बल्लेबाजों को दबाव में रखा और उन्हें ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 November, 2023, 9:45 pm
Author Info : Baten UP Ki