बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

एशिया कप विजेता हॉकी खिलाड़ियों का लखनऊ में हुआ सम्मान

Blog Image

जूनियर एशिया कप की विजेता हॉकी टीम के सदस्य कप्तान उत्तम सिंह, विष्णु कांत सिंह, मुमताज खान, आमिर अली और सदानंद तिवारी के साथ राष्ट्रीय चैंपियन बने यूपी की सब जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सम्मानित किया गया। मंगलवार को यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ी सम्मान पाकर काफी उत्साहित दिखे। 

खिलाड़ियों को दिए गए तीन-तीन लाख रुपए

केडी सिंह स्टेडियम में एशिया कप के विजेता खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रूपये और सब जूनियर हॉकी टीम के तमाम खिलाड़ियों को बीस-बीस हजार रूपये  नगद पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल डॉ नवनीत सहगल ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें