बड़ी खबरें

रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता दी:ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश 2 घंटे पहले शुभमन ने गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली के रिकॉर्ड तोड़े:इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर 2 घंटे पहले मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद विवादित ढांचा नहीं:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज की 26 मिनट पहले बर्मिंघम टेस्ट-भारत 510 रन आगे, इंग्लैंड का स्कोर 77/3:रूट और ब्रूक फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके 16 मिनट पहले

मैच के पहले वायु सेना के एयर-शो ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल

Blog Image

गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने हैं। टीम इंडिया 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। वहीं, विश्व कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भिड़ रही है। पिछली बार 2003 में ऐसा हुआ था। इस मौके को और शानदार बनाने के लिए काफी तैयारी की गई हैं। इन्हीं में से एक थी। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम की प्रस्तुति।

आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम  ने 2023 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल को और आकर्षक बनाते हुए और दर्शकों को रोमांचित करते हुए स्टेडियम के ऊपर फ्लाईपास्ट किया। इस एयरशो के देखकर वहां उपस्थित फैंस काफी रोमांचित हो गए और उन्होंने खुशी से चीयर भी किया। 

 क्या है सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम- 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 हॉक ने एयर शो का प्रदर्शन किया  और कलाबाजी दिखाई।आपको बता दें कि  सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का गठन 1996 में किया गया था। और इसमें उच्च प्रशिक्षित आईएएफ पायलट शामिल रहे हैं जिन्हें एरोबेटिक्स में विशेषता हासिल है। टीम ने हॉक एमके 132 विमान को उड़ाते हुए दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले भी टीम ने शुक्रवार और शनिवार को इसी क्रिकेट स्टेडियम में रिहर्सल किया था।

भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें