बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

41 साल बाद अभिनव बिंद्रा को मिला ‘ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड', देश के इस पूर्व पीएम को मिल चुका है ये सम्मान

Blog Image

निशानेबाजी के क्षेत्र में अभिनव बिंद्रा एक ऐसा नाम जिनकी गिनती भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है।अभिनव न सिर्फ ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे विश्व में सम्मान प्राप्त किया है। एक बार फिर अभिनव के नाम एक और उपलब्धि दर्ज़ हो गई है। भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक गतिविधियों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने ‘ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड' देने का फैसला किया है।  

एक नजर अभिनव के करियर पर-

अभिनव बिंद्रा ने महज 17 साल की उम्र में सिडनी ओलंपिक में डेब्यू किया था। हालांकि  उस वक़्त वह कोई भी पदक जीतने में सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन उनका शानदार खेल देखने को मिला था। जिसके बाद उन्होंने कठिन ट्रेनिंग लिया और अपने खेल को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने खेल में महारत हासिल की। आज बिंद्रा के नाम कई उपलब्धियां दर्ज़ हैं। 41 वर्षीय बिंद्रा ने 2008 बीजिंग खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता जीतकर भारत का पहला व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था और 2010 से 2020 तक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ यानि IOC की एथलीट समिति के सदस्य थे। इसके साथ ही 2014 से इसके अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।  


 
क्यों दिया जाता है ‘ओलंपिक ऑर्डर’ अवॉर्ड-

‘ओलंपिक ऑर्डर’ इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो ओलंपिक गतिविधियों में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इस अवॉर्ड की शुरुआत 1975 में हुई थी। इसके लिए नामांकन ओलंपिक ऑर्डर समिति द्वारा प्रस्तावित किए जाते हैं और कार्यकारी बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाता है। यह सम्मान उस व्यक्ति को मिलता है जिसने अपने कार्यों के माध्यम से ओलंपिक आदर्शों को अच्छे से फॉलो किया हो और खेल जगत में उल्लेखनीय योग्यता हासिल की हो। इसके अलावा ये सम्मान ऐसे व्यक्ति को भी दिया जाता है जिसने ओलंपिक के लिए अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि या खेल के विकास में अपने योगदान के माध्यम से महत्वपूर्ण सेवाएं दी हों।

इंदिरा गांधी को मिल चुका है ये सम्मान-

अब तक यह सम्मान पाने वाले अभिनव बिंद्रा दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले,1983 में मुंबई में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘ओलंपिक ऑर्डर अवॉर्ड' मिला था। 

अब तक इतनी हस्तियों को मिलो ये अवार्ड-

अब तक 116 हस्तियों को गोल्ड ओलिंपिक ऑर्डर मिल चुका है। इनमें सिर्फ एक भारतीय शामिल हैं। अभिनव को यह सम्मान ओलिंपिक मोमेंट को सपोर्ट करने के लिए दिया गया है। वे अभिनव बिंद्र फाउंडेशन के माध्यम से भारतीय खेलों को आगे बढ़ा रहे हैं।

ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले अभिनव पहले खिलाड़ी-

अभिनव बिंद्रा ने भारत को 2008 में राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल दिलाया था। वे ओलिंपिक गेम्स का इंडिविजुअल गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। अभिनव के बाद 2021 में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में इंडिविजुअल गोल्ड जीता है।

देश के लिए गौरव की बात-

अभिनव बिंद्रा को आईओसी द्वारा प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाना ये देश के लिए बेहद गौरव की बात है। उनका योगदान न केवल खेल जगत में उच्च स्थान रखता है, बल्कि भारतीय खिलाडियों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत भी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें