बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 19 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 19 घंटे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख 19 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 19 घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 17 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 14 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 14 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 12 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 12 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 11 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 11 घंटे पहले

बुलंदशहर की 7 छात्राएं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित

Blog Image

बुलंदशहर में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 7 छात्राओं का चयन हुआ है। इन छात्राओं का चयन लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हुए ट्रायल में किया गया। चयनित छात्राओं में जहांगीराबाद से अंशु (जूडो), ममता और अंजली (जूडो), सिकंदराबाद से सलोनी (भारतोल्लन), जहांगीराबाद से हिमानी और साक्षी (बॉक्सिंग) और स्याना से सीमा (200 मीटर दौड़) शामिल हैं। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद से 18 छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के ट्रायल के लिए बुलाया गया था। इन छात्राओं ने ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर चयन हासिल किया। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने बेसिक शिक्षा विभाग बुलंदशहर का गौरव बढ़ाया है। चयनित छात्राओं का जनपद में स्वागत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने छात्राओं को बधाई दी और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्राओं और टीम को दी बधाई 

बुलंदशहर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 7 छात्राओं और टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने जनपद का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने चयनित छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन छात्राओं के इस सफलता से अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। श्री पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन चयनित छात्राओं को हर सुविधा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 

चयनित छात्राएं:
अंशु (जंगीराबाद, जूडो)
ममता (जंगीराबाद, जूडो)
अंजली (जंगीराबाद, जूडो)
सलोनी (सिकंदराबाद, भारतोल्लन)
हिमानी (जंगीराबाद, बॉक्सिंग)
साक्षी (जंगीराबाद, बॉक्सिंग)
सीमा (स्याना, 200 मीटर दौड़)

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें