बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

बुलंदशहर की 7 छात्राएं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित

Blog Image

बुलंदशहर में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 7 छात्राओं का चयन हुआ है। इन छात्राओं का चयन लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हुए ट्रायल में किया गया। चयनित छात्राओं में जहांगीराबाद से अंशु (जूडो), ममता और अंजली (जूडो), सिकंदराबाद से सलोनी (भारतोल्लन), जहांगीराबाद से हिमानी और साक्षी (बॉक्सिंग) और स्याना से सीमा (200 मीटर दौड़) शामिल हैं। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद से 18 छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के ट्रायल के लिए बुलाया गया था। इन छात्राओं ने ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर चयन हासिल किया। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने बेसिक शिक्षा विभाग बुलंदशहर का गौरव बढ़ाया है। चयनित छात्राओं का जनपद में स्वागत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने छात्राओं को बधाई दी और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्राओं और टीम को दी बधाई 

बुलंदशहर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 7 छात्राओं और टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं ने जनपद का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने चयनित छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इन छात्राओं के इस सफलता से अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। श्री पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन चयनित छात्राओं को हर सुविधा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 

चयनित छात्राएं:
अंशु (जंगीराबाद, जूडो)
ममता (जंगीराबाद, जूडो)
अंजली (जंगीराबाद, जूडो)
सलोनी (सिकंदराबाद, भारतोल्लन)
हिमानी (जंगीराबाद, बॉक्सिंग)
साक्षी (जंगीराबाद, बॉक्सिंग)
सीमा (स्याना, 200 मीटर दौड़)

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें