बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 21 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 21 घंटे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख 21 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 21 घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 19 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 16 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 16 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 14 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 14 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 13 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 12 घंटे पहले

IND Vs AUS सीरीज का 5वां टी-20 आज, ऑस्ट्रेलिया से पहली बार एक सीरीज में 4 मैच जीतने का मौका

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आज 5वां एवं अंतिम मुकाबला होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।  इस मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा। बेंगलुरु में  भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार एक टी-20 सीरीज के  4 मैच जीतने का मौका होगा। भारत फटाफट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में 3 से ज्यादा मुकाबले नहीं जीता है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां एक भी टी-20 मैंच नहीं गंवाया है। लिहाजा मेहमान टीम आखिरी मैच को जीतकर हार का अंतर कम करना चाहेगी।

हेड-टु-हेड - 

भारतीय टीम हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया से आगे है। दोनों के बीच अब तक 30 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से 18 भारतीय टीम ने जीते हैं जबकि जबकि 11 मैचों के नतीजे कंगारुओं के पक्ष में रहे हैं। एक मैच नो रिजल्ट रहा है।

सीरीज में भारत के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन -

सीरीज में भारत के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम ने बैटिंग, बॉलिंग ऑर फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई इस सीरीज में टीम के टॉप परफॉर्मर रहे हैं। गायकवाड 4 मैचों में एक सेंचुरी और एक फिफ्टी की मदद से 213 रन बनाए हैं। वे 166.40 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर रवि बिश्नोई टीम इंडिया के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आवेश खान।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैक्डरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशस, जेसन बेहरनडर्फ और तनवीर सांघा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें