बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

यूपी में होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी समेत 54 अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Blog Image

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, प्रोफेसर और अन्य विभिन्न 54 पदों पर भरती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.in up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 26 अक्टूबर 2023 है।

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता-

होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 54 पदों पर भरती की जा रही है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष (पदानुसार)  और अधिकतम आयु 50 वर्ष (पदानुसार) होनी चाहिए इसके साथ ही UPPSC  के नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन  के लिए शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार का होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल यूपी में पंजीकरण के साथ होम्योपैथी में डिग्री होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क-

सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 105 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/ एसटी उम्मीदवारों को ₹65 का भुगतान करना होगा। वहीं पीएच उम्मीदवारों को ₹25 का शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट, इंटरनेट बैंकिंग या ऑफलाइन भुगतान चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें