बड़ी खबरें

बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 23 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 23 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 23 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 23 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 23 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 22 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 20 घंटे पहले

यूपी में खिलाड़ियों के लिए जल्द लॉन्च होगा "खेल साथी" ऐप

Blog Image

यूपी सरकार खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा ऐप लॉन्च करने जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इस ऐप के माध्यम से खेल से जुड़ी सभी जानकारियां अब घर बैठे खिलाड़ियों को उपलब्ध हो जाएगी। आपको बता दें कि यूपी के खेल और युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव और अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के सामने इस ऐप का प्रस्तुतिकरण भी किया जा चुका है।

इसके बाद अब इसको लेकर खिलाड़ियों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। इस ऐप के माध्यम से खिलाड़ी जिला से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एलिजबिलिटी के हिसाब से सेलेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।  

दो भाषाओं में होगा ऐप 

यूपी सरकार इस ऐप को दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में लॉन्च करेंगी। ऐप को खिलाड़ी बहुत ही सरल तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। इसमें अवॉर्ड और आर्थिक सहायता के लिए भी आवेदन करने का विकल्प है। ऐप पर राज्य सरकार खेल से जुड़ी तमाम नियम और योजनाओं के बारे में भी जानकारी अपलोड करेगी, ताकि खिलाड़ियों को आसानी से जानकारी उपलब्ध हो सकें। साथ ही साथ इससे खेल कॉलेजों में आप दाखिला भी ले सकेंगे।

अन्य ख़बरें