बड़ी खबरें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS ) 2023 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें ऋत्विका पांडेय ने ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल की है। भारतीय वन सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 147 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- (upsc.gov.in.) के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस परीक्षा में दूसरा स्थान काले प्रतीक्षा नानासाहब ने प्राप्त किया है। जबकि स्वास्तिक यदुवंशी ने तीसरा स्थान और पंडित सिरिन संजय ने चौथा स्थान प्राप्त किया। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट अपलोड की है।
इतने लोग हुए सफल
आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू 22 अप्रैल से 1 मई 2024 आयोजित किया गया था। जिसके आधार पर कुल 147 उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा में पदों पर नियुक्ति करने की अनुशंसा की गई है जिसमें 43 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 20 ईडब्ल्यूएस, 51 ओबीसी, 22 एससी, 11 एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं। हालांकि भारतीय वन सेवा 2023 में कुल 150 वैकेंसी थी। यह जानना आवश्यक है कि विकलांग व्यक्तियों (PWBD) के लिए तीन रिक्तियां उपयुक्त उम्मीदवारों की कमी के कारण नहीं भरी जा सकीं और इन्हें अगले भर्ती वर्ष में आगे बढ़ाया जाएगा।
यूपीएससी IFS 2023 के टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Baten UP Ki Desk
Published : 9 May, 2024, 5:55 pm
Author Info : Baten UP Ki