बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 11 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 11 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 11 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 11 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 11 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 11 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 11 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 11 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 11 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 9 घंटे पहले

UPSC ने IFS परीक्षा 2023 का जारी किया फाइनल रिजल्ट, जानिए टॉपर्स के नाम

Blog Image

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा  (IFS ) 2023 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें ऋत्विका पांडेय ने ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल की है। भारतीय वन सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 147 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- (upsc.gov.in.) के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस परीक्षा में दूसरा स्थान काले प्रतीक्षा नानासाहब ने प्राप्त किया है। जबकि स्वास्तिक यदुवंशी ने तीसरा स्थान और पंडित सिरिन संजय ने चौथा स्थान प्राप्त किया। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट अपलोड की है।

इतने लोग हुए सफल 

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू 22 अप्रैल से 1 मई 2024 आयोजित किया गया था। जिसके आधार पर कुल 147 उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा में पदों पर नियुक्ति करने की अनुशंसा की गई है जिसमें  43 उम्मीदवार सामान्य वर्ग, 20 ईडब्ल्यूएस, 51 ओबीसी, 22 एससी, 11 एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं। हालांकि भारतीय वन सेवा 2023 में कुल 150 वैकेंसी थी। यह जानना आवश्यक है कि विकलांग व्यक्तियों (PWBD) के लिए तीन रिक्तियां उपयुक्त उम्मीदवारों की कमी के कारण नहीं भरी जा सकीं और इन्हें अगले भर्ती वर्ष में आगे बढ़ाया जाएगा।

यूपीएससी IFS 2023 के टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट

  1. ऋत्विका पांडे
  2. काले प्रतीक्षा नानासाहब
  3. स्वस्तिक यदुवंशी
  4. पंडित शिरीन संजय
  5. विद्यांशु शेखर झा
  6. रोहन तिवारी
  7. काव्या वाई एस
  8. आदर्श जी
  9. पंकज चौधरी
  10. शशांक भारद्वाज

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  •  सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर आईएफएस फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परिणाम का पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • परिणाम जांचें और डाउनलोड करें
  • आगे की आवश्यकता के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट ले लें। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें