बड़ी खबरें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS 2024) के लिए एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने यूपीएससी सीएमएस के लिए अप्लाई किया है, वे सभी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम शेड्यूल को देख सकते हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा-
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 14 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। 14 जुलाई को पेपर-1 में सामान्य चिकित्सा और बाल चिकित्सा की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में पेपर-2 सर्जरी गायनेकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिक्स सामाजिक चिकित्सा की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक चलेगी।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभिन्न विभागों में कुल 827 चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों को भरना है। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में साक्षात्कार होगा।
क्या है एग्जाम पैटर्न?
यूपीएससी सीएमएस 2024 चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं- लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार। लिखित परीक्षा में दोनों विषयों के अंक 250-250 होंगे। ऐसे में कुल मिलाकर 500 अंकों में से उम्मीदवारों की परीक्षा पेपरों का पूरा मूल्यांकन किया जाएगा। प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे की होगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे व्यक्तित्व परीक्षण दौर में आगे बढ़ेंगे, जो 100 अंकों का होता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 22 May, 2024, 8:17 pm
Author Info : Baten UP Ki