बड़ी खबरें

पीएम मोदी आज देश को सौंपेंगे जीनोम इंडिया डाटा, होगी बीमारियों की सटीक भविष्यवाणी 5 घंटे पहले सेम सेक्स मैरिज की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट मान्यता देने से मना कर चुका, कहा था- कानून बनाना संसद का काम 5 घंटे पहले यूपी विधानसभा AI से होगी लैस, विधानसभा अध्यक्ष बोले- विधायक सदन में क्या बोले, यह जानेगी जनता; वेल में हंगामा, अब पसंद नहीं 5 घंटे पहले सीएम योगी ने दी चेतावनी- वक्फ के नाम पर कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन लेंगे वापस 5 घंटे पहले यूपी हाईकोर्ट ने रद्द की पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती, कहा- पुलिस भर्ती बोर्ड नहीं बदल सकता है परीक्षा मानक 5 घंटे पहले यूपी के कोहरे में डूबे 40 से ज्यादा जिले, मौसम विभाग ने शीत लहर को लेकर जारी की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट 5 घंटे पहले लखनऊ के अस्पतालों में HMPV वायरस के लिए बेड रिजर्व, अस्पताल स्टाफ को अवेयरनेस बढ़ाने की एडवाइजरी जारी, यूपी में अलर्ट 5 घंटे पहले AIIMS दिल्ली में 220 पदों पर निकली भर्ती, मेरिट बेसिस पर होगा सिलेक्शन, 55 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी 5 घंटे पहले नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने 500 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती,10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, केवल 100 रुपए है आवेदन करने की फीस 5 घंटे पहले पीएम मोदी ने गुरूवार को 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का किया उद्घाटन, प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 3 घंटे पहले

लगातार देश में बढ़ रही है कोरोना जैसे इस वायरस की धमक, 6 महीने की बच्ची हुई संक्रमित, अभी तक आए इतने मामले

Blog Image

देश में एक और चिंता का विषय सामने आ रहा है, जो कोरोना वायरस की याद दिलाता है। महाराष्ट्र में HMPV (ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस) का तीसरा मामला दर्ज किया गया है। मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की एक बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाई गई। बच्ची को 1 जनवरी को खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन स्तर गिरकर 84% तक पहुंचने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राहत की बात यह है कि अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो रही है। इस नए वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की सतर्कता बढ़ गई है।

नागपुर में दो और मामले-

 इससे पहले नागपुर में 13 साल की लड़की और 7 साल के लड़के में HMPV संक्रमण पाया गया था। दोनों की स्थिति इलाज के बाद नियंत्रण में है और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा।

देशभर में कुल 9 मामले-

 ताजा मामलों के साथ देश में HMPV के कुल 9 केस हो चुके हैं। महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, और गुजरात में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

राज्यों में बढ़ी सतर्कता-

 HMPV के मामले बढ़ने के बाद विभिन्न राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है। पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

छोटे बच्चों पर ज्यादा असर-

HMPV से सबसे अधिक प्रभावित छोटे बच्चे हैं, खासकर 2 साल से कम उम्र के। केंद्र ने राज्यों को 'इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस' और 'सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इश्यूज' जैसी बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और जागरूकता फैलाने की सलाह दी है।

HMPV कोई नया वायरस नहीं

 विशेषज्ञों के अनुसार, HMPV कोई नया वायरस नहीं है। पहली बार इसकी पहचान 2001 में हुई थी। यह मुख्य रूप से सांस के जरिए फैलता है और सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि HMPV सर्दियों में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण उत्पन्न करता है। सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और WHO से समय-समय पर अपडेट प्राप्त कर रही है।

भारत में सतर्कता के उपाय

भारत सरकार ने कहा है कि देश में ILI और SARI मामलों की निगरानी के लिए मजबूत सिस्टम मौजूद है। ICMR ने HMPV की टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाने और पूरे साल इसके मामलों पर नजर रखने की बात कही है।

क्या कहती है विशेषज्ञों की राय?

AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि HMPV का इलाज एंटीबायोटिक्स से नहीं किया जा सकता। इसके लक्षण सामान्य वायरल संक्रमण की तरह होते हैं और सामान्य तौर पर यह स्वयं ही ठीक हो जाता है।

HMPV से बचाव के उपाय

  • मास्क पहनना

  • हाथों की स्वच्छता बनाए रखना

  • भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  • HMPV क्या है?

HMPV एक RNA वायरस है, जो सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है। खांसी, गले में घरघराहट, नाक बहना, और गले में खराश इसके सामान्य लक्षण हैं।

  • HMPV कैसे फैलता है?

यह वायरस खांसने, छींकने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित वस्तु को छूने से भी यह फैल सकता है।

  • HMPV के लक्षण क्या हैं?

खांसी, बुखार, गले में खराश, और सांस लेने में तकलीफ इसके प्रमुख लक्षण हैं। गंभीर मामलों में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस हो सकता है।

  • क्या HMPV कोरोना जैसा है?

 HMPV और कोरोना वायरस दोनों अलग फैमिली के हैं लेकिन लक्षणों में समानता है। दोनों मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करते हैं और सांस व दूषित सतह के संपर्क से फैलते हैं।

  • क्या HMPV पूरी दुनिया में फैल सकता है?

HMPV कोई नया वायरस नहीं है और यह कई देशों में पहले भी पाया गया है। हालांकि, इसका कोई ऐसा वैरिएंट नहीं है जो कोरोना की तरह तेजी से फैले।

  • क्या HMPV का कोई इलाज या वैक्सीन है? HMPV के लिए कोई एंटीवायरल दवा या वैक्सीन नहीं है। सामान्यत: यह वायरस खुद ही ठीक हो जाता है। गंभीर मामलों में ऑक्सीजन थेरेपी और स्टेरॉयड्स का उपयोग किया जाता है।

WHO का अपडेट WHO ने अभी तक HMPV को लेकर कोई विशेष अपडेट जारी नहीं किया है। हालांकि, स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, चीन के पड़ोसी देशों ने WHO से इस बारे में सही अपडेट जारी करने की मांग की है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें