बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे एक मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए एक मिनट पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 41 सेकंड पहले

कोचीन यूनिवर्सिटी में भगदड़ से हुई 4 छात्रों की मौत पर सरकार सख्त, कुलपति को तलब कर मांगी जांच रिपोर्ट

Blog Image

कोच्चि विश्वविद्यालय में मची भगदड़ में चार छात्रों की मौत के मामले में केरल सरकार एक्शन मोड में आ गई है। केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने विभाग के प्रमुख सचिव और विश्वविद्यालय के कुलपति को जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आपको बता दें कि केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव के दौरान मची भगदड़ के चलते 4 छात्रों की मौत और करीब 60 छात्र घायल हो गए। हलांकि इस मामले में विपक्ष के नेता ने गहन जांच की मांग की थी। 

क्या है पूरा मामला-

दरअसल यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई थी जिससे बचने के लिए छात्रों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया था। इसी भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई जबकि करीब 60 छात्र घायल हो गए थे। जिनमें से 34 छात्र गंभीर बताए जा रहे हैं। इस मामले पर केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सतीसन ने बारिकी से जांच की मांग की है। इसके साथ ही जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है।

विपक्ष के नेता की मांग-

सतीसन ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि गंभीर हालत में भर्ती कराए गए 4 छात्रों में से फिलहाल दो स्थिर हैं। एलओपी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण था। 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और चार की मौत हो गई। शुरुआती चरण में, चार छात्र बहुत गंभीर स्थिति में थे, जिनमें से अब दो छात्रों की  हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि यह भगदड़ एक छोटी सी जगह पर इतने सारे छात्रों के इकट्ठा करने की वजह से हुई है। 

34 छात्र गंभीर रूप से घायल-

इस हादसे में घायल छात्रों में से दो, मलप्पुरम की मूल निवासी शीबा और अलाप्पुझा की मूल निवासी गीतांजलि को सरकारी मेडिकल कॉलेज एर्नाकुलम से एस्टर मेडिसिटी में रेफर कर दिया गया है। जबकि बागी छत्रों का भी इलाज चल रहा है।  आपको बता दें कि केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव के दौरान मची भगदड़ के चलते 4 छात्रों की मौत हो गई है जबकि अन्य 46 घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मृतक छात्रों की हुई पहचान-

फिलहाल, चारों मृतक छात्रों की पहचान कर ली गई है। एक छात्र की पहचान कुथातुकुलम के मूल निवासी अथुल थम्बी के रूप में की गई है, दूसरा उत्तरी परवूर से ऐन रूफ्था, तीसरी थमरासेरी से सारा थॉमस और चौथी एल्विन थैकट्टुशेरी है। एल्विन को छोड़कर बाकी तीन छात्र द्वितीय वर्ष के छात्र थे। पुलिस के मुताबिक, अब तक 16 छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें