बड़ी खबरें
कोच्चि विश्वविद्यालय में मची भगदड़ में चार छात्रों की मौत के मामले में केरल सरकार एक्शन मोड में आ गई है। केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने विभाग के प्रमुख सचिव और विश्वविद्यालय के कुलपति को जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आपको बता दें कि केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव के दौरान मची भगदड़ के चलते 4 छात्रों की मौत और करीब 60 छात्र घायल हो गए। हलांकि इस मामले में विपक्ष के नेता ने गहन जांच की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला-
दरअसल यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई थी जिससे बचने के लिए छात्रों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया था। इसी भगदड़ में चार छात्रों की मौत हो गई जबकि करीब 60 छात्र घायल हो गए थे। जिनमें से 34 छात्र गंभीर बताए जा रहे हैं। इस मामले पर केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सतीसन ने बारिकी से जांच की मांग की है। इसके साथ ही जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है।
विपक्ष के नेता की मांग-
सतीसन ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि गंभीर हालत में भर्ती कराए गए 4 छात्रों में से फिलहाल दो स्थिर हैं। एलओपी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण था। 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और चार की मौत हो गई। शुरुआती चरण में, चार छात्र बहुत गंभीर स्थिति में थे, जिनमें से अब दो छात्रों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि यह भगदड़ एक छोटी सी जगह पर इतने सारे छात्रों के इकट्ठा करने की वजह से हुई है।
34 छात्र गंभीर रूप से घायल-
इस हादसे में घायल छात्रों में से दो, मलप्पुरम की मूल निवासी शीबा और अलाप्पुझा की मूल निवासी गीतांजलि को सरकारी मेडिकल कॉलेज एर्नाकुलम से एस्टर मेडिसिटी में रेफर कर दिया गया है। जबकि बागी छत्रों का भी इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव के दौरान मची भगदड़ के चलते 4 छात्रों की मौत हो गई है जबकि अन्य 46 घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक छात्रों की हुई पहचान-
फिलहाल, चारों मृतक छात्रों की पहचान कर ली गई है। एक छात्र की पहचान कुथातुकुलम के मूल निवासी अथुल थम्बी के रूप में की गई है, दूसरा उत्तरी परवूर से ऐन रूफ्था, तीसरी थमरासेरी से सारा थॉमस और चौथी एल्विन थैकट्टुशेरी है। एल्विन को छोड़कर बाकी तीन छात्र द्वितीय वर्ष के छात्र थे। पुलिस के मुताबिक, अब तक 16 छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 26 November, 2023, 11:04 am
Author Info : Baten UP Ki