बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने किया हमला, 5 जवान शहीद, 2 घायल

Blog Image

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर हमला किया। जिसमें सेना 5 जवान शहीद हो गए और 2 जवानों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के राजौरी पुंछ सेक्टर में गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे किया गया। जब भारतीय सैनिक घने जंगलों के बीच गुजर रहे थे। 

हमले में एक यूपी का लाल हुआ शहीद-

इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे आंतकवादियों ने सेना के वाहनों पर हमला कर दिया। आतंकी हमले में बलिदान हुए पांच जवानों में से एक चौबेपुर (कानपुर) का भी लाल शामिल था। जिनका नाम नायक चालक करन कुमार यादव है। वह चौबेपुर के भाऊपुर गांव का निवासी थे। किसान राम यादव के बेटे शहीद करन कुमार की सेना में वर्ष 2013 को भर्ती हुई थी। इसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में तैनात किया गया। वह दो भाई व तीन बहनों में मझिले थे। परिवार में दो बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि एक बहन और छोटे भाई की अभी शादी नहीं हुई है।  

बेटे की शहादत पर गर्व
वहीं शहीद करन कुमार के पिता ने बताया कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है। करन उनका बड़ा बेटा था, हमले में बलिदान होकर उसने देश ही नहीं कानपुर और चौबेपुर का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने ने कहा- कि करन की पत्नी अंजू बच्चों के साथ रामादेवी में रह रही है। करन की 6 वर्षीय बेटी आर्या व दो वर्ष का बेटा आर्यन है। शहादत की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया, मां सरस्वती और पत्नी बेसुध हो गई। 

पाकिस्तान की तरफ से हुआ हमला-

जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद ने बताया कि आर्मी व्हीकल पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, आतंकी इस नरेटिव को बदलना चाहते हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें