बड़ी खबरें
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय एवं माईजीओवी के सहयोग से एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपको बताना है कि देश हमारा कैसा हो। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस पॉडकास्ट रिकॉर्ड की थीम "देश हमारा कैसा हो" विषय पर आधारित होगी। इसके लिए आप पॉडकास्ट किसी भी भारतीय भाषा में रिकॉर्ड कर सकते हैं। बस आपको यह ध्यान रखना है कि पॉडकास्ट एमपी 3 ऑडियो फॉर्मेट में ही होना चाहिए। इस पॉडकास्ट की अधिकतम अवधि 180-240 सेकंड हो। पॉडकास्ट प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी अधिकतम एक प्रविष्टि ही जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा रिकॉर्ड किया गया पॉडकास्ट मौलिक होना चाहिए। मतलब आपका स्वयं का होना चाहिए किसी दूसरे का नहीं। आवेदन करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल पता और टेलीफोन नंबर देना होगा। इस प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मार्च, 2024 निर्धारित की गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। तो अगर आप भी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो देर किस बात की रिकॉर्ड कीजिए अपने विचारों को भेज दीजिए...
क्या होता है पॉडकास्ट-
पॉडकास्ट एक तरह से ब्लॉग्गिंग है, जिस प्रकार हम आर्टिकल लिखते हैं और लोगों के साथ शेयर करते हैं ठीक उसी प्रकार से पॉडकास्ट भी होता है। पॉडकास्ट एक डिवाइस या मोबाइल ऐप की तरह होता है। जिसमें हम किसी भी प्रकार की जानकारी ऑडियो के फॉर्म में स्टोर करते हैं और यह सभी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करते हैं।
क्या होती है पॉडकास्टिंग-
किसी भी प्रकार का आर्टिकल जो ऑडियो के फॉर्म में होता है, उसे पॉडकास्ट कहते हैं। जिस प्रकार आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं। यह लिखित रूप में है, ठीक उसी प्रकार से पॉडकास्ट ऑडियो रूप में होता है। जब हम पॉडकास्ट को किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं, तो जिस जगह पर लोग पॉडकास्ट को सुनते हैं उसे पॉडकास्टिंग कहते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 29 February, 2024, 4:08 pm
Author Info : Baten UP Ki