बड़ी खबरें
सुल्तान हैथम बिन तारिक का आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आपको बता दें कि सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। जहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया।
दोनों देशों से जुड़े अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
इस दौरान सुल्तान हैथम ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात करके दोनों देशों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय भारत और ओमान के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने में सुल्तान के मार्गदर्शन को महत्व देता है। राजकीय यात्रा की शुरुआत में ओमान के महामहिम सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात सम्मान की बात है।
राष्ट्रपति और पीएम ने किया स्वागत-
बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक को भारत आने का निमंत्रण दिया था। तीन दिवसीय दौरे पर आए ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का आज दिल्ली के राजभवन मेंजोरों-शोरों से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात भी की। बताया जा रहा है कि उनकी यह यात्रा भारत और ओमान के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 December, 2023, 1:21 pm
Author Info : Baten UP Ki