बड़ी खबरें

25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड:सिर्फ 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट भेज सकेंगे; अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला 19 घंटे पहले कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया:छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक 19 घंटे पहले उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची 19 घंटे पहले

भारत-पाकिस्तान के बीच की 'सीमा' बनीं सीमा हैदर ?

Blog Image

अपने प्यार के लिए पाकिस्तान की सीमा लांघ कर भारत आई सीमा हैदर इतनी मशहूर हो चुकी हैं कि आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। हलांकि इस बार वह अपनी लव स्टोरी नहीं, बल्कि 12वीं क्लास के एक एग्जाम पेपर के चलते सुर्खियों में हैं। यह एग्जाम पेपर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ताजा मामला राजस्थान के धौलपुर जिले का है। जहां सीमा हैदर दोनों देशों के बीच की सीमा बन गई हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

12वीं क्लास के एग्जाम में सीमा हैदर-
 
दरअसल राजस्थान के धौलपुर जिले के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक सरकारी स्कूल के एग्जाम पेपर की कॉपी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि राजनीति विज्ञान के पेपर में पूछा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच की कौन सी सीमा है और उसकी लंबाई कितनी है? इसके जवाब में छात्र ने जो जवाब दिया है वो वायरल हो गया है। छात्र ने लिखा है दोनों देशों के बीच की सीमा का नाम 'सीमा हैदर है और उसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच'। यह आंसर शीट जिले के बसेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथर की बताई जा रही है। यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस पोस्ट पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर मजे ले रहे हैं।  

प्रिंसिपल ने मामले का किया खंडन-

यह उत्तर पुस्तिका जिले भर की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि स्कूल प्रबंधन मामले का खंडन कर रहा है। प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर ली गई है। परीक्षा सामग्री के संपूर्ण रिकॉर्ड को खंगाल कर देखा गया है। जिस परीक्षार्थी का उत्तर पुस्तिका में नाम दिया गया है। उससे भी इसका मिलान नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर जो उत्तर पुस्तिका वायरल हो रही है, उसका राजकीय विद्यालय से कोई लेना-देना नहीं है। हलांकि वायरल होने वाले पेपर पर स्कूल की मुहर तक लगी है। और जवाब पर शिक्षक ने शून्य नंबर भी दिया है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें