बड़ी खबरें
सुप्रीम कोर्ट ने आज 2023 में अडानी समूह की कंपनियों पर लगे आरोपों को लेकर फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की बाजार नियामक सेबी द्वारा की जा रही जांच का समर्थन करते हुए सेबी की जांच में दखल देने से इंकार कर दिया है। आपको बता दे कि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 24 में से 22 मामलों की चल रही जांच में से दो मामलों की जांच के लिए तीन महीने का समय दिया है। साथ ही अडानी-हिंडनबर्ग मामले की एसआईटी जांच का आदेश देने से साफ इंकार कर दिया है।
सेबी 3 महीने में अदालत में पेश करेगा रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने कहा कि सेबी की जांच उचित है और वह इस मामले की जांच के लिए सक्षम एजेंसी है। कोर्ट ने कहा अखबार में छपी रिपोर्ट के आधार पर जांच एजेंसी पर अविश्वास नहीं जता सकते। शेयर बाजार के नियम बनाना सेबी का काम है। ऐसे में हम किसी और एजेंसी को जांच सौपने के आदेश नहीं दे सकते। कोर्ट ने कहा कि मार्केट रेग्यूलेटर ने अडानी हिंडनबर्ग मामले में 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी कर ली है और अभी भी 2 मामलों की जांच बची है। कोर्ट की ओर से बाकी बचे दोनों मामलों की जांच पूरी करने के लिए सेबी को तीन महीने की मोहलत दी गई है।
अडानी पर 2023 ने हिंडनबर्ग ने लगाएं थे आरोप
गौरतलब है कि 24 जनवरी 2023 को अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी की सभी कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए थे लेकिन बाद अडानी ग्रुप ने इस रिपेार्ट को पूरी तरह से झूठ बताया था। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में बड़ी तेजी से गिरावट आई थी और इनकी संपत्ति को भी तगड़ा नुकसान हुआ था। बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।
SC ने SEBI की जांच पर जताया संतोष-
वहीं अदालत के पास हिंडनबर्ग रिपोर्ट की सत्यता को परखने का कोई साधन नहीं है, जिस कारण अदालत ने इस मामले की जांच सेबी को सौंप दी। इसके बाद 24 नवंबर 2023 को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। इसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच पर संतोष जताते हुए यह फैसला सुनाया है। वहीं अदालत का फैसला उन लोगों के लिए बहुत बड़ा झटका है जो उद्योग समूह के खिलाफ तमाम तरह के आरोप लगा रहे थे और मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे थे।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 January, 2024, 12:50 pm
Author Info : Baten UP Ki