बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 20 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 18 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 13 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 13 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 13 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 13 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 13 घंटे पहले

SC ने अडानी समूह पर लगे आरोपों को लेकर सुनाया फैसला, 3 महीने में सेबी पेश करेगी रिपोर्ट

Blog Image

सुप्रीम कोर्ट ने आज 2023 में अडानी समूह की कंपनियों पर लगे आरोपों को लेकर फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की बाजार नियामक सेबी द्वारा की जा रही जांच का समर्थन करते हुए सेबी की जांच में दखल देने से इंकार कर दिया है। आपको बता दे कि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 24 में से 22 मामलों की चल रही जांच में से  दो मामलों की जांच के लिए तीन महीने का समय दिया है। साथ ही अडानी-हिंडनबर्ग मामले की एसआईटी जांच का आदेश देने से साफ इंकार कर दिया है।

सेबी 3 महीने में अदालत में पेश करेगा रिपोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने कहा कि सेबी की जांच उचित है और वह इस मामले की जांच के लिए सक्षम एजेंसी है। कोर्ट ने कहा अखबार में छपी रिपोर्ट के आधार पर जांच एजेंसी पर अविश्वास नहीं जता सकते। शेयर बाजार के नियम बनाना सेबी का काम है। ऐसे में हम किसी और एजेंसी को जांच सौपने के आदेश नहीं दे सकते। कोर्ट ने कहा कि मार्केट रेग्यूलेटर ने अडानी हिंडनबर्ग मामले में 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी कर ली है और अभी भी 2 मामलों की जांच बची है। कोर्ट की ओर से बाकी बचे दोनों मामलों की जांच पूरी करने के लिए सेबी को तीन महीने की मोहलत दी गई है।

 अडानी पर 2023 ने हिंडनबर्ग ने लगाएं थे आरोप

गौरतलब है कि 24 जनवरी 2023 को अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने गौतम अडानी की सभी कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए थे लेकिन बाद अडानी ग्रुप ने इस रिपेार्ट को पूरी तरह से झूठ बताया था। इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में बड़ी तेजी से गिरावट आई थी और इनकी संपत्ति को भी तगड़ा नुकसान हुआ था। बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। 

SC ने SEBI की जांच पर जताया संतोष-

वहीं अदालत के पास हिंडनबर्ग रिपोर्ट की सत्‍यता को परखने का कोई साधन नहीं है, जिस कारण अदालत ने इस मामले की जांच सेबी को सौंप दी। इसके बाद 24 नवंबर 2023 को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। इसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच पर संतोष जताते हुए यह फैसला सुनाया है। वहीं अदालत का फैसला उन लोगों के लिए बहुत बड़ा झटका है जो उद्योग समूह के खिलाफ तमाम तरह के आरोप लगा रहे थे और मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे थे। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें