बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ही नहीं दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं। मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, पीएम मोदी वैश्विक नेताओं में एक बार फिर टॉप पर हैं, उनको 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग मिली है। यह रेटिंग 22 वैश्विक नेताओं के बीच की है। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेज़ मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर हैं, जिन्हें 66 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
मॉर्निंग कंसल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट कई देशों बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मैलोनी का भी नाम है। वहीं तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट हैं, जिन्हें 58 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। जबकि चौथे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा हैं, जिन्हें 49 प्रतिशत रेटिंग मिली है और पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हैं, जिन्हें 47 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
साथ ही छठे नंबर पर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी को 41 प्रतिशत रेटिंग मिली है। सातंवे नंबर पर रहे बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू को 37 प्रतिशत रेटिंग मिली है। इसके अलावा मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 37 प्रतिशत, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को 31 प्रतिशत, यूके के पीएम ऋषि सुनक को 25 प्रतिशत और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को सिर्फ 24 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है।
पीएम मोदी की टॉप रेटिंग खासकर बीजेपी द्वारा हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज करने के बाद सामने आई है। दरअसल, सर्वेक्षण में पीएम मोदी 76 प्रतिशत आई रेटिंग आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई मायनों में खास बताई जा रही है। ऐसे में इसका सीधा असर विपक्षी नेताओं को चुनाव में देखने को मिल सकता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 December, 2023, 12:12 pm
Author Info : Baten UP Ki