बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

पीएम मोदी ने छात्रों को दिया गुरु मंत्र, बोले- मैं अकेला नहीं, 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं...

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को परीक्षा की टेंशन दूर करने का गुरु मंत्र भी दिया। पीएम मोदी ने बच्चों की समस्याओं, कॉम्पिटिशन की भावना, अभिभावकों की चिंता, टाइम मैनेजमेंट जैसे कई सब्जेक्ट्स पर 2 घंटे चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्णय लेना सबसे जरूरी है। अनिर्णय या कंफ्यूजन की स्थिति अच्छी नहीं होती। मैं हर चुनौती को चुनौती देता हूं। मुझे विश्वास है कि 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं। इस अवसर पर इवेंट में पीएम मोदी के साथ करीब 3000 स्टूडेंट्स शामिल हुए। 

खिलाड़ियों को ओलंपिक में 107 मेडल मिले

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने यह सारी बातें  दिल्ली के प्रगति मैदान में 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं। इसके बाद उन्होंने कोरोना काल में लोगों से थाली बजवाने और दीया जलाने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे कि मुश्किल समय का सामना बहादुरी से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मैंने देशवासियों से ताली थाली बजाने को कहा। हालांकि, यह कोरोना को खत्म नहीं करता लेकिन एक सामूहिक शक्ति को जन्म देता है। मैंने खिलाड़ियों का सामर्थ्य बढ़ाया इससे ओलंपिक में 107 मेडल मिले। उन्होंने कहा कि पहले खेल के मैदान में हमारे लोग जाते थे। कभी कोई जीतकर आता है तो कई जीतकर नहीं आते हैं। पहले कोई नहीं पूछता था, लेकिन मैंने कहा कि मैं इसके ढोल पीटूंगा। जिसके पास जितना सामर्थ्य है, उसका सही उपयोग करना चाहिए। अच्छी सरकार चलाने के लिए इन समस्याओं के समाधान के लिए भी आपको नीचे से ऊपर की तरफ सही जानकारी और गाइडेंस आना चाहिए। अगर ये दोनों चीजें सही रही तो आप चीजों को संभाल सकते हैं।

जितनी भी मुश्किल हो घबराना नहीं...

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर यह सही रहा तो आप चीजों को संभाल सकते हैं। कोरोना इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। मैंने छोटी-सी खिड़की भी खुली नहीं रखी है कि निराशा वहां से आ जाए। पीएम ने बच्चों से कहा कि कितनी भी मुश्किल आ जाए, आपको कभी भी घबराना नहीं है। उसका सामना करना है और जीतकर निकलना है। उन्होंने कहा कि मुझे भी पता है कि थाली बजाने या दीया जलाने से कोरोना से राहत नहीं मिलती है। इससे कोरोना की बीमारी ठीक नहीं होती है। लेकिन ऐसा हमने देश के लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट करने के लिए किया था। जब पूरे देश के लोगों ने एक ही समय पर थाली बजाई, एक ही समय पर दीया जलाया तो इससे उन्हें एकता का एहसास हुआ। उन्हें ये बात महसूस हुई कि कोरोना के खिलाफ वो अकेले नहीं लड़ रहे हैं। बल्कि पूरा देश कोरोना का सामना कर रहा है। सब लोग साथ मिलकर संघर्ष करेंगे तो परेशानी से निकल पाएंगे।

'140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी थी। पूरी दुनिया परेशान थी। चाहता तो मैं भी कह सकता था कि मैं क्या कर सकता हूं? लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने सोचा- मैं अकेला नहीं हूं। देश में 140 करोड़ लोग हैं। सब साथ मिलकर सामना करेंगे तो इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल जाएंगे। इसलिए मैं टीवी पर आता रहता था। लोगों से बात करता रहता था। उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगता है कि मैं अकेला हूं। मुझे विश्वास है कि 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं। हम हर चुनौती को पार कर जाएंगे। ये मेरे भीतर विश्वास है। इसलिए मैं अपनी शक्ति देश के सामर्थ्य को आगे बढ़ाने में लगा रहा हूं।  

 

-अनीता

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें