बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 21 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 21 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 21 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 21 घंटे पहले

पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात वासियों को दी, 2 बड़ी सौगात

Blog Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात दो बड़ी सौगात दी। उन्होंने सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल और सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) भवन का उद्घाटन किया। ये दोनों ही परियोजनाएं सूरत के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसके बाद वह शाम को काशी के दो दिवसीय पर रवाना होंगे। जहां पीएम मोदी नमोघाट से काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। साथ ही कन्याकुमारी से बनारस के लिए काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव  प्रसाद मौर्य और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ एल मुरुगन भी मौजूद रहेंगे।

नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स-
आपको बता दे कि पीएम मोदी सबसे पहले सूरत हवाई अड्‌डे के नए टर्मिनल की बिल्डिंग का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने रोड भी निकाला।  इसके बाद प्रधानमंत्री सूरत में बनकर तैयार हुए नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) भवन का इनॉगरेशन किया। एसडीबी भवन 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र वाला दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है। अभी तक यह उपलब्धि अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के नाम थी। इसमें 4500 से अधिक दफ्तर हैं। यह बाजार हीरा शोध एवं व्यापार (ड्रीम) सिटी का हिस्सा है। सूरत डायमंड बोर्स को 3,500 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है। इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य  फरवरी 2015 में शुरू हुआ था और अप्रैल 2022 में इसका काम पूरा हुआ। मतलब करीब 7 साल इस भवन को बनाने में लगे और इस साल अगस्त में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इस बिल्डिंग का नाम दर्ज हुआ था।

सूरत हवाई अड्डे का नया टर्मिनल
वहीं सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल की बात करें तो सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नई बनी इंटीग्रेटेड टर्मिनल पीक आवर्स के दौरान 1200 डोमेस्टिक और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स को संभालने के लिए डिजाइन की गई है। इसके अलावा इसकी एनुअल पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता 55 लाख तक बढ़ेगी। साथ ही नए टर्मिनल से सूरत की विमानन सुविधाओं में काफी सुधार होगा। इससे सूरत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक पहचान मिलेगी और पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें