बड़ी खबरें

25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड:सिर्फ 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट भेज सकेंगे; अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला एक दिन पहले कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया:छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक एक दिन पहले उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची एक दिन पहले

पीएम मोदी ने नमो दीदियों को बांटे 1 हजार ड्रोन्स, स्वयं सहायता समूहों को इतने करोड़ की सौगात

Blog Image

देश में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में  शामिल हुए। पीएम मोदी ने नमो दीदियों को 1000 ड्रोन्स आवंटित किए। इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से कई महिलाएं शामिल हुईं। यह योजना महिलाओं को आधुनिकता के साथ एग्रीकल्चर में अपना योगदान देने के लिए शुरू की गई है। इसके लिए सरकार फ्री  में ट्रेनिंग भी दे रही है।  

महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की योजना-

आपको बता दें कि नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली योजनाएं हैं और केंद्र सरकार का महिला सशक्तिकरण पर खास फोकस है। इन योजनाओं के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का उद्देश्य है। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत भारत के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सरकार ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण फ्री में दे रही है। जिससे महिलाएं खेती कार्यों में इस्तेमाल के लिए ड्रोन पायलट बन रही हैं। पीएम मोदी आज उन लखपति दीदियों को भी सम्मानित कर रहे हैं जो दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के समर्थन से आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। 

3 करोड़ लखपति दीदी के आंकड़े को पार करना लक्ष्य-

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "आज का ये कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिहाज से बहुत ऐतिहासिक है। आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत 1 हजार आधुनिक ड्रोन महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सौंपने का अवसर मिला है। मैंने ये फैसला लिया कि हमें अब 3 करोड़ लखपति दीदी के आंकड़े को पार करना है। इसी उद्देश्य से आज 10 हजार करोड़ रुपये की राशि भी इन दीदियों के खाते में ट्रांसफर की गई है। 

महिलाओं को चाहिए थोड़ा मौका और सहारा -

पीएम मोदी ने कहा, मैं आज देश की हर महिला, हर बहन, हर बेटी को ये बताना चाहता हूं। कि जब-जब मैनें लाल किले से आपके सशक्तिकरण की बात की, दुर्भाग्य से कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने मेरा मजाक उड़ाया मेरा अपमान किया। उन्होंने कहा,"मेरा अनुभव यह है कि हमारी माताओं-बहनों को अगर थोड़ा अवसर और थोड़ा सहारा मिल जाए तो फिर उनको सहारे की जरूरत नहीं रहती है वो खुद लोगों का सहारा बन जाती हैं।

क्या है "नमो ड्रोन दीदी" योजना-

नमो ड्रोन दीदी स्‍कीम की शुरुआत 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। यह स्‍कीम महिलाओं को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए लाई गई थी। फरवरी 2024 के अंतरिम बजट में भी सरकार ने नमो ड्रोन दीदी स्‍कीम के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। नमो ड्रोन स्‍कीम के तहत एक लाख महिलाओं को आने वाले 5 सालों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस स्कीम को देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए लागू किया जा रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें