बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

पीएम मोदी का जनता से सीधा सवाल, सरकार आपकी उम्मीदों पर खरी उतरी या नहीं

Blog Image

भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में पार्टी ने कई कदम उठाए हैं, जिनमें नमो एप पर शुरू किया गया जनमन सर्वे भी शामिल है। इस सर्वे के माध्यम से पीएम मोदी खुद जनता का मन टटोलने जा रहे हैं। जिसमें जनता की सुविधाएं उनके हितों से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पीएम मोदी खुद जनता से जानना चाहते हैं। 

जनता से सीधा सवाल-

इसके लिए उन्होंने नमो एप के माध्यम से पहली बार से लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता की राय मांगी है कि वह सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसले और चलाई जा रही योजनाओं से सहमत हैं या नहीं। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नमो (नरेन्द्र मोदी) एप पर शुरू हुए सर्वे को एक्स पर पोस्ट करते हुए जनता से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं और अपने क्षेत्र में हो रहे विकास आदि पर अपने विचार रखें। 

तो आइये जानते हैं कि उन्होंने सवालों में जनता से क्या पूछा-

  1.  सवाल मोदी सरकार के समग्र प्रदर्शन को लेकर पूछा गया है। 
  2. भविष्य के प्रति आशावाद को लेकर है। 
  3. तीसरा दुनिया में भारत के बढ़ते कद पर जनता की राय पूछी। 
  4. सवाल में लोगों से पूछा कि वे बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार, किसान समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, राष्ट्रीय सुरक्षा अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तीकरण, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, कानून व्यवस्था और शहरी विकास के क्षेत्र में मोदी सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं। 
  5. सवाल के में उन्होंने जानकारी मांगी कि लोग व्यक्तिगत रूप से केंद्र सरकार की किन योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। इनमें पीएम गरीब कल्याण योजना, स्वच्छा भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, आयकर स्लैब, वंदे भारत, मेट्रो और नमो भारत ट्रेन, जन औषधि केंद्र, पीएम जन धन योजना, डिजिटल इंडिया, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्टअप इंडिया, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, पोषण अभियान, स्टैंडअप इंडिया व कौशल भारत का विकल्प दिया गया है।
  6. सवाल निर्वाचन क्षेत्र में सांसद की मौजूदगी को लेकर है किया कि सांसद वहां रहते हैं या नहीं।
  7. सवाल में पूछा गया है कि सांसद क्षेत्र में जो काम करा रहे हैं उन्हें उस क्षेत्र की जानकारी है या नहीं। 
  8. क्या आप लोग अपने सांसद के कामों से संतुष्ट हैं। 
  9. सवाल सांसद की लोकप्रियता को लेकर पूछा गया है। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के तीन लोकप्रिय नेताओं के नाम पूछे गए हैं। 
  10. सवाल निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन को लेकर पूछा गया है।
  11. सवाल में पूछा लोकसभा चुनावों में कौनसे मुद्दे अहम हैं। मसलन, वोट देते समय लोग आधारभूत संचरना, आर्थिक प्रबंधन व मुद्रास्फीति, सांस्कृतिक मुद्दे, कल्याणकारी योजनाएं, रोजगार निर्माण, नागरिक मुद्दे, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, राजनीतिक दल व राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों में किन्हें ध्यान में रखकर वोट देंगे। 
  12. क्या आप लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का इरादा रखते हैं।
  13. आखिरी सवाल  क्या आप विकसित भारत एंबेसडर बनने में रुचि रखते हैं। 

आमजन के मन में खरे उतरने वालों को ही मिलेगा टिकट-

आपको बता दे कि इस सर्वे के परिणामों से यह पता चलेगा कि जनता भाजपा के मौजूदा नेताओं और नीतियों से कितनी संतुष्ट है। साथ ही, यह भी पता चलेगा कि जनता किन मुद्दों पर अधिक ध्यान चाहती है। जिसके बाद सरकार इन परिणामों के आधार पर अपनी चुनावी अभियान की रणनीति तैयार करेगी। यह स्पष्ट है कि आमजन के मन में खरे उतरने वाले ही इस बार लोकसभा का टिकट पाएंगे।

क्या है नमो एप-
इसी के साथ बता दे कि Namo ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑफिशियल ऐप है। नमो एप एक जनमन सर्वे एप के रुप में कार्य करता है।  PM मोदी यंग आंत्रप्रेन्योर्स, महिलाओं, छात्रों और किसानों से Namo ऐप के जरिए सीधी बात करते हैं। साथ ही इसके जरिए आप भी प्रधानमंत्री से बात कर सकते हैं और अपने सुझाव उनके साथ साझा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी आप इस ऐप के जरिए सुन सकते हैं।  यह मोबाइल ऐप आपको सरकार के कामकाज की जानकारी भी देता है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें