बड़ी खबरें
ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका हाल जाना। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने लिखा कि जग्गी वासुदेव ने तमाम मुश्किलों के बाद भी अपने सभी पहले से तय कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
CM योगी ने दी जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सद्गुरु को दी जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि सद्गुरु को पूरी तरह और जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं। सद्गगुरु की ब्रेन सर्जरी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर कंगना रणौत सहित कई बड़ी हस्तियों ने भी चिंता जताई है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सद्गगुरु को क्या थी बीमारी-
मशूहर आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव को ब्रेन (brain bleeding) में सूजन और ब्लीडिंग के बाद इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी की गई है। यह सर्जरी एक निजी अस्पताल में 17 मार्च को सर्जरी की गई थी। इस खबर के सामने आने के बाद ही दुनियाभर में उनके अनुयायियों और प्रशंसकों में चिंता फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे, जिसके बाद एमआरआई कराए जाने पर उनके मस्तिष्क में भारी रक्तस्राव यानी ब्लीडिंग का पता चला था। इस समस्या को ब्रेन हेमरेज के रूप में भी जाना जाता है। जिसके चलते उनकी सर्जरी की गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 21 March, 2024, 2:40 pm
Author Info : Baten UP Ki