बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 8 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 8 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 8 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 8 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 8 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 8 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 8 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 8 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 8 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 6 घंटे पहले

क्या होता है राष्ट्रपति का अभिभाषण, क्यों होती है संसद में इस पर चर्चा?

Blog Image

अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र में नीट-यूजी  पेपर लीक मामले पर हंगामे के बीच आज संसद सत्र के पांचवे दिन की शुरुआत हुई। विपक्ष के निरंतर शोरगुल के बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की कार्यवाही  पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आज यानी 28 जून  से चर्चा की शुरुआत हुई लेकिन कार्यवाही शुरू होने के साथ ही इसे स्थगित कर दिया गया। अब समझने वाली बात यह है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण क्या होता है और इस पर आखिर  चर्चा क्यों होती है ?

क्या होता है राष्ट्रपति का अभिभाषण?

भारत के राष्ट्रपति में सभी कार्यकारी शक्तियां निहित होती हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद राष्ट्रपति की सहायता करती है तथा उन्हें सलाह देती है जोकि उस सलाह के अनुसार अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं। संविधान के अनुच्छेद 87 में ऐसी दो स्थितियों का उल्लेख किया गया है जब राष्ट्रपति द्वारा विशेष रूप से संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया जाएगा। प्रत्येक आम चुनाव के बाद पहले सत्र की शुरुआत होने पर, जब निचले सदन की पहली बार बैठक होगी, राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा और लोकसभा, दोनों को संबोधित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष के पहले सत्र की शुरुआत में भी राष्ट्रपति द्वारा दोनों सदनों को संबोधित किया जाएगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की नीतिगत प्राथमिकताओं और आने वाले वर्ष की योजनाओं का अनिवार्य रूप से उल्लेख होता है। अभिभाषण सरकार के एजेंडा और दिशा का व्यापक फ्रेमवर्क प्रदान करता है।

क्यों होती है राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा?

परंपरा और संसदीय प्रक्रियाओं के अनुसार, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देने के लिए अलग-अलग प्रस्तावों को अपनाया जाता है। दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से तीखे हमले हो सकते हैं। 

चर्चा के लिए कौन चुना गया था?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत के लिए बीजेपी ने लोकसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर और राज्यसभा से सांसद सुधांशु त्रिवेदी को चुना था।

कब देंगे पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब?

प्रधानमंत्री मोदी भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देंगे। ऐसा मुमकिन है कि पीएम 2 जुलाई को लोकसभा और 3 जुलाई को राज्यसभा में चर्चा का जवाब देंगे। पहले खबर थी कि आज ही पीएम इसपर जवाब दे सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें