बड़ी खबरें

25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड:सिर्फ 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट भेज सकेंगे; अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला 19 घंटे पहले कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया:छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक 19 घंटे पहले उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची 19 घंटे पहले

कांग्रेस की "भारत जोड़ो यात्रा" की तर्ज पर 14 राज्यों से होकर गुजरेगी नई यात्रा

Blog Image

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों कमर कस ली है। सभी पार्टी चुनाव को लेकर अलग- अलग राज्यों में रैलियां निकाल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से एक्टिव मोड़ में आ गई है और अब भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर लोकसभा चुनाव से पहले एक और यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस 14 जनवरी से 20 मार्च तक ‘भारत न्याय यात्रा' (Congress Bharat Nyay Yatra) आयोजित करने जा रही है। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर मुंबई तक जाएगी। 

कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा'-

बता दे कि ‘भारत न्याय यात्रा' असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत 14 राज्यों से होकर 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा की ज्यादातर दूरी बस से तय की जाएगी। वहीं कुछ जगहों पर पदयात्रा भी की जाएगी। यात्रा का उद्देश्य देश में सामाजिक और आर्थिक न्याय को बढ़ावा देना है। यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। 

14 राज्यों और 85 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा-

आपको बता दे कि कांग्रेस ने इससे पहले भी 3570 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में खत्म हुई थी। हांलाकि इस कुछ खास असर देखने को तो नहीं मिला लेकिन कांग्रेस ने दो दक्षिणी राज्यों में जीत का श्रेय राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक राहुल गांधी 'भारत न्याय यात्रा' 14 राज्यों और 85 जिलों से होकर गुजरेगी। उनमें मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें