बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों फिर किया हमला, 4 दिन में 3 जवान शहीद, 1 घायल

Blog Image

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का आतंक जारी है। रविवार सुबह नक्सलियों ने CRPF के जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले में CRPF के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान घायल है। चार दिन में जवानों पर यह तीसरा हमला था। 

सुबह सर्चिंग पर निकले थे जवान-

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे बेदरे गांव स्थित CRPF 165वीं बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। बाजार होते हुए जवान उर्सांगल की तरफ सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फयरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और काफी देर तक मुठभेड़ चली।

CRPF के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी हुए शहीद-

इस दौरान मुठभेड़ में CRPF के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए हैं। एक जवान रामू भी घायल हो गया है। जिसके बाद साथ के जवान उसे किसी तरह कैंप लेकर पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर एयरलिफ्ट शिफ्ट किया गया। फिलहाल मुठभेड़ पूरी तरह से थम चुकी है और सर्चिंग के दौरान आसपास के इलाके से जवानों ने चार संदिग्धों को अपने हिरासत में लिया है। वही लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान जारी रखा गया है।

सीएम विष्णुदेव साय ने जवान को किया नमन-

इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीआरपीएफ की 165 भी बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया। साथ ही सीएम ने घायल हुए जवान को समुचित इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

4 दिनों में 3 जवान हुए शहीद-   

आपको बता दे कि यह नक्सलियों का चार दिन में तीसरा हमला है, सप्ताह भर में संभाग के अलग-अलग जिले में नक्सली घटनाओं में 3 जवान शहीद हो गए है। नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर CAF का जवान कमलेश साहू शहीद हो गए थे। जबकि 15 दिसंबर को कांकेर जिले में नक्सलियो के द्वारा किए गए आइईडी ब्लास्ट में BSF के जवान अखिलेश राय शहीद हो गए। वहीं आज सुकमा जिले में नक्सलियो के साथ मुठभेड़ में CRPF के 165 वीं बटालियन में तैनात सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें