बड़ी खबरें

25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड:सिर्फ 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट भेज सकेंगे; अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला 19 घंटे पहले कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया:छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक 19 घंटे पहले उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची 19 घंटे पहले

मोहन यादव बने एमपी के सीएम, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने ली उपमुख्यमंत्री की शपथ

Blog Image

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज भोपाल के लाल परेड मैदान में सीएम के पद की शपथ ली। उनके साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।  इस दौरान समारोह में पीएम मोदी सहित कई नेता बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के सीएम बनने के बाद उनके बेटे अभिषेक ने कहा है कि पिता के सीएम बनने पर बहुत अच्छा लग रहा है, उन पर गर्व हो रहा है। 

सीएम के शपथ ग्रहण में पहुंचे VVIP -

आपको बता दे कि आज बीजेपी के मनोनीत नेताओं ने भोपाल के लाल परेड मैदान में सीएम और डिप्टी सीएम के पदों का शपथ ग्रहण हुआ। इस दौरान सबसे पहले मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव को शपथ दिलाई गई। इसके बाद राज्यपाल ने रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के नेता मंत्री समारोह में शामिल रहे। इसी के साथ आपको बता दे कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीन बार के विधायक हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पिछली सरकार में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं।

शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ में नए सीएम लेगें शपथ-

वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय आज शाम को करीब चार बजे शपथ लेंगे। पहले उन्हें दोपहर 2.00 बजे शपथ लेना था लेकिन अब उनके समय को बदल दिया गया है। विष्णु देव के साथ अरुण साव और विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। कुनकुरी से आने वाले विष्णुदेव साय आदिवासी समाज से आते हैं। वह चार बार सांसद दो बार विधायक केंद्रीय राज्य मंत्री और दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। साल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था।

 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें