बड़ी खबरें

25 अगस्त से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड:सिर्फ 8700 रुपए तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट भेज सकेंगे; अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला 14 घंटे पहले कर्नाटक- कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ED ने गिरफ्तार किया:छापेमारी में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली; गोवा में पांच कसीनो के मालिक 14 घंटे पहले उत्तराखंड के थराली में बादल फटा, एक की मौत:80 घरों में 2 फीट तक मलबा भरा; दुकानें-बाजार भी तबाह, रेस्क्यू के लिए आर्मी पहुंची 14 घंटे पहले

बेगंलुरु के 15 स्कूलों में बम होने का मिला संदेश

Blog Image

बेगंलुरु से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बता दे कि बेंगलुरु में प्रशासनिक कर्मचारियों को एक धमकी भरा मेल भेजा गया। जिसमें लिखा गया कि उनके स्कूलों में विस्फोटक लगाए गए हैं और किसी वक्त भी विस्फोट हो सकता है। जिसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। सभी शिक्षकों और छात्रों को स्कूल से बाहर कर दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस-

वहीं पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि कई तोड़फोड़ टीमें स्कूल परिसर की जांच कर रही थीं और उन्हें अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि फिलहाल, यह एक फर्जी संदेश जैसा लग रहा है। हम जल्द ही तलाशी अभियान पूरा करेंगे। हालांकि, हम अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी शरारती तत्वों ने शहर के कई स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे थे। इसके कारण कई माता-पिता, शिक्षकों और अभिभावकों में गहरी चिंता फैल गई है। कुछ स्कूलों ने छात्रों को पास के खेल के मैदानों या अन्य सुरक्षित जगहों पर भेज दिया।  वहीं कुछ स्कूलों ने माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए कहा है।

एक स्कूल सामने है सीएम का घर- 

आपको बता दे कि बेंगलुरु के 15 से अधिक स्कूलों को गुमनाम ईमेल के जरिये बम की धमकी मिलने के बाद से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई। धमकियों की पहली लहर में बेंगलुरु शहर के बसवेश्वर नगर में नेपेल और विद्याशिल्पा सहित सात स्कूलों को निशाना बनाया गया। बम की धमकियों के खतरे में पड़े स्कूलों में से एक कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है। कुछ ही समय बाद कई और शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकियां मिलीं हैं। बेंगलुरु पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के लिए स्कूलों से छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया है। हालांकि अभी तक किसी स्कूल में भी बम होने की पुष्टि नहीं हुई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें