बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा जल्द होगी शुरू

Blog Image

भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा यानि (HEMS) जल्द ही उत्तराखंड से शुरू की जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसकी जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा कि कहा, कि ‘‘मैं उत्तराखंड के लोगों को बताना चाहता हूं कि देश की पहली एचईएमएस सेवा उत्तराखंड से शुरू की जाएगी।''

उत्तराखंड एम्स में तैनात रहेगा हेलीकॉप्टर-

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इस सेवा के तहत एक हेलीकॉप्टर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तैनात किया जाएगा, जहां से इसे 150 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी भेजा जा सकेगा। ताकि दुर्घटना का शिकार हुए किसी भी व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा जल्द से जल्द पहुंचाई जा सके। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें