बड़ी खबरें

भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का किया सफल परीक्षण ,इसमें 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने की है क्षमता, राजनाथ बोले- अब सेना और मजबूत होगी 2 घंटे पहले दिल्ली की हवा और खराब, NCR समेत उत्तर भारत पर स्मॉग की मार, तमाम रोकथाम के बाद 10 इलाकों में AQI 500 के करीब 2 घंटे पहले यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा,अयोध्या में राम मंदिर, आगरा में ताजमहल छिपा, 2 दिनों में और गिरेगा पारा 2 घंटे पहले यूपी में इस बार टूटे धान खरीद के पिछले सारे रिकॉर्ड, , 2.86 लाख मीट्रिक टन की हुई खरीद 2 घंटे पहले आंदोलन 5वें दिन भी जारी, आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेच 2 घंटे पहले PCS Exam के लिए शहर में ही परीक्षा केंद्र बनाने की अनिवार्यता हुई खत्म, रेलवे स्टेशन से दस किमी दूर भी होंगे केंद्र 2 घंटे पहले कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर दीप जलाकर मंदिरों में किए दर्शन 2 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया में 36 साल बाद 5 टेस्ट खेलेगा भारत, पर्थ में पहली जीत की तलाश, एडिलेड में 36 पर ऑलआउट हो चुके 2 घंटे पहले लखनऊ में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, सीएम योगी बोले- योजनाओं से वंचित समाज तक पहुंची सरकार 2 घंटे पहले गुजरात में 13,852 टीचर की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 16 नवंबर तक करें अप्लाई एक घंटा पहले

हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षणों से कैसे रहें सतर्क और समय रहते इन्हें पहचानने के क्या हैं तरीके

Blog Image

क्या आपको अक्सर अत्यधिक थकान महसूस होती है, हर वक्त तनाव का दबाव आपके सिर पर रहता है, या फिर आपकी धड़कन अनियमित हो गई है? अगर इन सवालों के जवाब 'हां' हैं, तो सतर्क हो जाइए। यह आपके दिल की सेहत के बिगड़ने के शुरुआती संकेत हो सकते हैं। आज के दौर में 40 की उम्र पार करने वाले कई लोग डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं, जो दिल की बीमारियों (Heart Disease) के खतरे को तेजी से बढ़ा सकती हैं। आइए जानते हैं 29 सितंबर को मनाए जा रहे विश्व हृदय दिवस (World Heart Day  2024) के मौके पर कैसे सतर्क रहें और ये क्या है?

क्रोनिक हार्ट फेलियर क्या है?

क्रोनिक हार्ट फेलियर (CHF) एक ऐसी स्थिति है, जब दिल खून को सही तरीके से पंप नहीं कर पाता। यह आमतौर पर हृदय से संबंधित अन्य बीमारियों, जैसे हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ के कारण होता है। अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया, तो स्थिति बिगड़ सकती है, जिसे वर्सनिंग हार्ट फेलियर (WHF) कहा जाता है। विश्व हृदय दिवस 2024 के मौके पर जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चंद्रा, चेयरमैन, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मेदांता, गुरुग्राम से खास बातचीत में हमें इस स्थिति के शुरुआती लक्षणों और इसके इलाज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

क्रोनिक हार्ट फेलियर के प्रमुख कारण-

जब दिल कमजोर हो जाता है और शरीर के सभी अंगों तक पर्याप्त मात्रा में खून नहीं पहुंचा पाता, तो यह स्थिति क्रोनिक हार्ट फेलियर कहलाती है। डॉ. प्रवीण चंद्रा बताते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल, दिल का दौरा और दिल के वाल्व से जुड़ी समस्याएं इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं। लंबे समय तक इन बीमारियों के होने से दिल पर दबाव बढ़ता है, जिससे हृदय कमजोर हो जाता है और हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ जाता है।

हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण-

हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण अक्सर हल्के होते हैं, जिनमें थकान, सांस फूलना और सूजन शामिल हैं। डॉ. चंद्रा ने एक केस शेयर करते हुए बताया कि एक बुजुर्ग महिला को चलने पर सांस फूलने और थकान की शिकायत थी। उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह हार्ट फेलियर का संकेत हो सकता है। जांच के बाद पता चला कि उनके दिल में कमजोरी आ चुकी है, और यह शुरुआती संकेत थे।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

हार्ट फेलियर के कई लक्षण सामान्य जीवनशैली में भी दिख सकते हैं, जैसे:

  • थकान: सामान्य कामों के दौरान भी जल्दी थक जाना।
  • सांस फूलना: थोड़ी दूरी चलने या सीढ़ियां चढ़ने पर तेजी से सांस फूलना।
  • सूजन: खासकर टखनों और पैरों में सूजन होना।
  • वजन बढ़ना: अचानक कुछ दिनों में वजन में तेजी से वृद्धि।
  • खांसी: खासकर रात में अधिक खांसी आना।

वर्सनिंग हार्ट फेलियर: बिगड़ती स्थिति के संकेत

अगर आप क्रोनिक हार्ट फेलियर के मरीज हैं, तो आपको समय-समय पर यह ध्यान देना चाहिए कि कहीं आपकी स्थिति वर्सनिंग हार्ट फेलियर की ओर तो नहीं बढ़ रही। इसके लक्षणों में शामिल हैं:

  • रात में सोते समय सांस लेने में दिक्कत।
  • अचानक से भूख न लगना।
  • वजन में तेजी से वृद्धि।
  • अत्यधिक खांसी।
  • बार-बार बेहोशी जैसी स्थिति।

समय रहते इलाज क्यों है जरूरी?

डॉ. चंद्रा बताते हैं कि हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षणों को पहचान कर समय पर इलाज शुरू करना बहुत जरूरी है। सही समय पर इलाज और डॉक्टर से नियमित जांच से हार्ट फेलियर को बढ़ने से रोका जा सकता है। इससे न सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत कम होती है, बल्कि जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार आता है।

वर्सनिंग हार्ट फेलियर के बाद भी इलाज के मौके-

हालांकि, वर्सनिंग हार्ट फेलियर की स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है और इंट्रावीनस ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है। इसके बावजूद, एडवांस्ड थेरेपी और नई तकनीकों से आज अस्पताल में भर्ती होने की दर को कम किया जा सकता है और मरीज की जीवनशैली को बेहतर बनाया जा सकता है।

कैसे सुधारें जीवन की गुणवत्ता-

हार्ट फेलियर से निपटने का सबसे बेहतर तरीका है, अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना। सही समय पर लक्षणों को पहचानना, नियमित डॉक्टर से सलाह लेना और जीवनशैली में सुधार करना इस बीमारी से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है। आपकी सजगता और डॉक्टर की सलाह ही हार्ट फेलियर जैसी गंभीर स्थिति को नियंत्रण में रख सकती हैं।

हार्ट फेलियर के बाद जीवन: क्या उम्मीद करें?

अगर आपके दिल में कमजोरी आने लगी है, तो इसे नियंत्रण में रखना संभव है। हार्ट फेलियर की शुरुआती पहचान और समय पर इलाज से आप अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं। वर्ल्ड हार्ट डे 2024 के मौके पर यह संदेश है कि अपने दिल की सेहत का ख्याल रखें, लक्षणों को नजरअंदाज न करें, और सही समय पर इलाज लेकर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं। हार्ट फेलियर के लक्षणों की पहचान कर, समय रहते डॉक्टर की सलाह लेने से आप गंभीर स्थिति से बच सकते हैं। सही इलाज और जीवनशैली में सुधार से दिल की सेहत को बनाए रखना संभव है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें