बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

हैदराबाद की बेकरी में फटा सिलेंडर, यूपी के मजदूरों समेत 15 घायल

Blog Image

हैदराबाद के कराची बेकरी में आज गैस सिलेंडर फट गया। इससे बेकरी में मौजूद 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें छह की हालत गंभीर है। आनन- फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  बताया जा रहा है कि घायलों में ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 

आपको बता दे कि यह हादसा राजेंद्र नगर में स्थित कराची बेकरी में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और रेस्क्यू टीम पहुंची और फंसे हुए लोगों बचाने के काम में जुट गई। इसके बाद टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते हुए मजदूरो को बाहर निकाला। बेकरी में हादसे के वक्त मौजूद बुरी तरह झुलस गए है।   जिसको इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। 

हादसे के बाद बेकरी प्रबंधन ने घायल मजदूरों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज किया है। विस्फोट की घटना को लेकर जांच की जा रही है। वहीं, सीएम रेवंत रेड्डी ने कराची बेकरी में विस्फोट की घटना पर दुख जताया है। सीएम रेड्डी ने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें