बड़ी खबरें

धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी:200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले, 50 का रूट डायवर्ट; कई घंटे तक फंसे रहे पैसेंजर्स 20 घंटे पहले देशभर में UPI सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन:पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी 20 घंटे पहले त्रिपुरा में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, 18 पुलिस कर्मी घायल; आठ प्रदर्शनकारी गिरफ्तार 13 घंटे पहले पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट में दस्तावेज पेश करने की मांग 13 घंटे पहले  
धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी:200 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले, 50 का रूट डायवर्ट; कई घंटे तक फंसे रहे पैसेंजर्स 20 घंटे पहले देशभर में UPI सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन:पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी 20 घंटे पहले त्रिपुरा में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, 18 पुलिस कर्मी घायल; आठ प्रदर्शनकारी गिरफ्तार 13 घंटे पहले पेगासस जासूसी मामला: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, सुप्रीम कोर्ट में दस्तावेज पेश करने की मांग 13 घंटे पहले  

भगत सिंह का चेला कहकर सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ में किया सरेंडर, मिली थी 21 दिन की जमानत

Blog Image

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई निर्धारित तारीख के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज यानी 2 जून को आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्हें 10 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त हो गई है। उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था।

देश को बचाने के लिए जा रहा हूं जेल-

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "यह तानाशाही है कि किसी को बिना सबूत के पकड़ कर जेल में डाल दो। जब सत्ता तानाशाह हो जाती है तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है। हम भगत सिंह के चेले हैं। भगत सिंह देश को बचाने और आजादी दिलने के लिए जेल गए थे। इस बार मैं जेल जा रहा हूं।"

महात्मा गांधी की समाधि के किए दर्शन-

जेल में सरेंडर करने से पहले केजरीवाल राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए। इसके बाद वह पार्टी दफ्तर पहुंचे फिर माता पिता का आशीर्वाद लेकर उन्होंने सरेंडर किया। 

5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा-

सरेंडर करने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के ड्यूटी जज ने अरविंद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। अदालत ने पाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था। चूंकि वह अंतरिम जमानत पर हैं, इसलिए यह आवेदन लंबित था। आज उनके आत्मसमर्पण के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट के ड्यूटी जज ने आवेदन स्वीकार कर लिया। संबंधित न्यायिक अधिकारी ने उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।

एग्जिट पोल को बताया फर्जी-

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल कल सामने आ गए हैं। ये सभी एग्जिट पोल फर्जी हैं। एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 33 सीटें दी थीं जबकि वहां केवल 25 सीटें हैं। असली मुद्दा यह है कि उन्हें मतगणना के दिन से 3 दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल क्यों करना पड़ा। इसके बारे में कई सिद्धांत हैं, उनमें से एक यह है कि वे मशीनों (ईवीएम) में हेरफेर करने की कोशिश कर रहे हैं।

केजरीवाल को नहीं मिली राहत-

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आम आदमी पार्टी  के मुखिया केजरीवाल को दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22  में कथित घोटाला मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अगस्त 2022 में एफआईआर दर्ज की थी। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने की वैधता को केजरीवाल ने चुनौती दी, लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें