बड़ी खबरें

भारतीय छात्रों का वीजा रद्द करने पर कांग्रेस हमलवार, पूछा- क्या विदेश मंत्री US में उठाएंगे मुद्दा 13 घंटे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन की संपत्ति ईडी ने अटैच की, 800 करोड़ के शेयर-जमीन शामिल 13 घंटे पहले भगवद गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल, PM मोदी बोले- गर्व का क्षण 13 घंटे पहले भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये 12 घंटे पहले आंधी-बारिश का कहर: सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे व राहत कार्य करें अधिकारी 12 घंटे पहले

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं और 10वीं का रिजल्ट, परिणामों में निचले पायदान पर रहा प्रयागराज रीजन

Blog Image

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जारी परिणामों में  87.98 फीसदी छात्र सफल हुए जिसमें लड़कों के मुकाबले लड़कियां 6.40 फीसदी ज्यादा सफल हुई हैं। लड़कों का रिजल्ट 85.12% रहा है जबकि लड़कियां 91.52% सफल हुई हैं। बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में देश के सभी 17 रीजन की बात करें तो प्रयागराज रीजन का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। देश में तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट अव्वल रहा है। 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के बाद 10वीं का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं में 93.60% छात्र सफल हुए। कक्षा 10 में 2,238,827 छात्रों ने एग्जाम दिया था। इनमें से 2,095,467 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। इस साल 10वीं का पास पर्सेंटेज 0.48% बढ़ा है। 2023 में ये 92.12% था। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 94.75% है जबकि लड़कों का 92.71% है।

प्रयागराज रीजन का रिजल्ट 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 2298 विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं।  उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा कराने के लिए करीब 650 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 4 लाख से अधिक बच्चों को परीक्षा देना था। प्रयागराज रीजन में इंटर की परीक्षा में करीब ढाई लाख से अधिक छात्र बैठे थे। जिनमें केवल 78.25 फीसदी छात्र ही सफल हो पाए।

लखनऊ में 40 हजार से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा

लखनऊ में सीबीएसई बोर्ड से करीब 220 से अधिक स्कूल मान्यता प्राप्त हैं। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए  37 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां करीब हाई स्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर 42 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट रहा अव्वल-

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के जोन वाइज रिजल्ट की बात करें तो तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पास परसेंटेज रहा है. यहां 99.91% बच्चे पास हुए हैं।  वहीं, दूसरे स्थान पर 99.04 फीसदी के साथ विजयवाड़ा है। इसके बाद 98.47 प्रतिशत पास पर्सेंटेज के साथ चेन्नई है। फिर बैंगलोर है, जिसका ओवरऑल पास पर्सेंटेज 96.95 प्रतिशत है। जबकि दिल्ली ईस्ट का रिजल्ट 94.51 फीसदी रहा है। 

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा-

इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16 लाख से ज्यादा छात्रों नें  दी थी। जिसमें से 14 लाख से ज्यादा छात्र सफल हुए हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 7126 केंद्र बनाए गए थे।

  • कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 16,33,739
  • सम्मिलित स्टूडेंट्स - 16,21,224
  • पास स्टूडेंट्स - 14,26,420
  • उत्तीर्ण प्रतिशत - 87.98 फीसदी

लगभग 50 दिनों हुई थी परीक्षा-

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी जिसमें इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थी। हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक हुई थी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 47 दिन में समाप्त हो गई थी। जबकि हाई स्कूल की परीक्षा 28 दिन में खत्म हुई थी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें