बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 21 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 21 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 21 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 21 घंटे पहले

MP में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Blog Image

मध्य प्रदेश में आज नई सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें से 18 विधायक कैबिनेट मंत्री और 10 विधायक राज्य मंत्री हैं। इस दौरान राजभवन में सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ाऔर राजेंद्र शुक्ल मौजूद रहे।

18 विधायकों ने  कैबिनेट मंत्री के पद की ली शपथ-

आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में हुआ। कैबिनेट मंत्री के पद पर शपथ लेने वालों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, एदल सिंह कंषाना, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर संपतिया उईके ने अकेले शपथ ली। शपथ के बाद उन्होंने राज्यपाल के पैर छुए।

10 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ- 

इसके अलावा राज्यमंत्री के रुप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह और दिलीप अहिरवार ने शपथ ली। 

3 दिसंबर को आए थे चुनाव के नतीजे- 

आपको बता दे कि नवंबर में पांच राज्यों के चुनाव हुए थे इसके बाद 3 दिसंबर को 4 राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के नतीजे आए थे। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की वापसी हुई। इसके बाद 13 दिसंबर को डा. मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली थी। आज 28 विधायकों ने मंत्री के पद पर शपथ ली है अब जल्द ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। 

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें