बड़ी खबरें

दिल्ली में पीएम मोदी की चुनावी रैली में पहुंचे सिंगापुर के उच्चायुक्त, भगवा गमछा डाल कर पोस्ट की तस्वीर 16 घंटे पहले स्वाती मालीवाल केस में विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 16 घंटे पहले IPL 2024 का गणित, CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश 16 घंटे पहले यूपी में पहली बार चुनाव में कोई बाहुबली नहीं, कभी एक साथ थे 16 विधायक-सांसद 16 घंटे पहले AI और साइबर सिक्योरिटी से कर सकेंगे पार्ट टाइम M.Tech, लखनऊ विश्वविद्यालय में अब 5 विषयों में पार्ट टाइम M.Tech की सुविधा 16 घंटे पहले पांच साल में लखनऊ आज सबसे गर्म, 45 डिग्री अधिकतम तापमान, अभी चलती रहेगी हीटवेव 16 घंटे पहले एम्स (AIIMS) रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 45 वर्ष, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी 16 घंटे पहले रेलवे में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 37 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा 16 घंटे पहले यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, उल्लंघन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 15 घंटे पहले प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे अंदर 13 घंटे पहले प्रतापगढ़ में सीएम योगी की जनसभा, कहा- सपा और कांग्रेस लगाना चाहती है औरंगजेब का जजिया कर 12 घंटे पहले

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की रद्द, आरोपी भेजे गए जेल

Blog Image

बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च 2024 को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 को रद्द कर दिया है। परीक्षा रद्द करने का कारण पेपर लीक होना है। यह परीक्षा तीसरे चरण की थी और 15 मार्च 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद, कुछ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र के फोटो वायरल की थी। इसके बाद, बिहार लोक सेवा आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से जांच करवाई। EOU की रिपोर्ट के आधार पर, आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।नई परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आयोग ने कहा है कि जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

266 लोगों को भेजा गया जेल-

शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक दिन बाद आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार लोकसभा को एक रिपोर्ट सौंपी। इसमें कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले ही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। शिक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र एवं उत्तर मुहैया कराने के एवज में दस-दस लाख रुपये सॉल्वर गैंग ने लिया था। आर्थिक अपराधी इकाई की टीम ने हजारीबाग और पटना के करबिगहिया में छापेमारी कर कुल सॉल्वर गैंग के सदस्य और अभ्यर्थी समेत 313 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें से 266 को जेल गया। इसके लिए शनिवार देर रात को ही सिविल कोर्ट में इनकी पेशी हुई। इनमें 266 अभ्यर्थियों में 88 महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं। 

अभ्यर्थियों को मिलेगा मुआवजा-

परीक्षा रद्द होने से लगभग 7 लाख अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं। आयोग ने कहा है कि परीक्षा की तैयारी में हुए खर्च के लिए अभ्यर्थियों को मुआवजा दिया जाएगा। आयोग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।अधिक जानकारी के लिए:
बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट: https://www.bpsc.bih.nic.in/
EOU की वेबसाइट: https://bpsm.bihar.gov.in/Assets2020/AssetDetails.aspx?P1=1&P2=17&P3=276&P4=3 पर विजिट करें।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें