बड़ी खबरें
दिल्ली से एक अफसोसनाक हादसे की खबर सामने आई है क्योंकि ट्रेन संख्या 12280 ताज एक्सप्रेस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की घटना में ट्रेन की बोगियां धू-धूकर जल उठीं। दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
कोई यात्री नहीं हुआ घायल-
दिल्ली के ओखला रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन में आग लग गई थी और आग लगने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, क्योंकि कोच में बैठे यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए थे या फिर उतर गए। रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डी3 कोच में सबसे पहले लगी आग-
ट्रेन के डी3 कोच में अचानक आग लग गई। इस दौरान कोच के अंदर 15 से 20 यात्री बैठे हुए थे। जैसे यात्रियों को ट्रेन के अंदर आग दिखाई दी तो उन्होंने चैन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। इसके बाद एक के बाद एक सभी यात्री नीचे उतर गए। कुछ ही देर में आग डी4 और डी2 में पहुंच गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की एकदम से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी तक डी3 कोच में बाथरूम के पास हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
तीन कोचों में लगी आग -
आग बोगी नंबर डी-3, डी-4 और डी-2 के छोटे से हिस्से में लगी थी। आगजनी के कारण इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
इस समय हुआ हादसा-
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, शाम 4.24 बजे ताज एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 June, 2024, 6:16 pm
Author Info : Baten UP Ki