बड़ी खबरें
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में उस वक्त हिंसा भड़क उठी, जब नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा था। हिंसा की आग पूरे इलाके में फैल गई। इस हिंसा में अब तक 6 लोगों के मौत की खबर है जबकि 300 के करीब घायल हैं। पुलिस स्थिति को कंट्रोल करने में जुटी है। पूरे इलाके में तनाव के माहौल को देखतु हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।
वनभूलपुरा में कैसे भड़की हिंसा-
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में प्रशासन की कार्रवाई के चलते अवैध धार्मिक स्थल और मदरसा तोड़े जाने से नाराज लोगों ने कार्रवाई का जमकर विरोध किया। उपद्रवियों ने वनभूलपुरा थाने को आग के हवाले कर दिया। पुलिस बलों को निशाने पर लिया गया। भीड़ ने पुलिस प्रशासन के लोगों पर जमकर पथराव किया जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले को काबू में पाने के लिए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
हल्द्वानी हिंसा चिंताजनक- केशव मौर्या-
हल्द्वानी हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि यह हिंसा चिंताजनक है लेकिन राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर स्थितियों को संभाल लेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 February, 2024, 11:24 am
Author Info : Baten UP Ki