बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

सलमान संग रोमांस करती नज़र आएंगी सामंथा? इस फिल्म में बनेगी जोड़ी

Blog Image

साउथ सिनेमा की चर्चित अदाकारा सामंथा रुथ जल्द ही सलमान खान के साथ रोमांस करती नज़र आने वाली हैं। सामंथा साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी खासा लोकप्रिय हैं। 'द फैमिली मैन 2' में अपने किरदार से सबका दिल जीतने के बाद अब वेब सीरीज 'सिटाडेल' में वरुण धवन संग नज़र आएंगी। सामंथा के अगली फिल्म में सलमान खान के साथ रोमांस करने की भी खबरे सामने आ रही है।

करण जौहर की फिल्म में आएंगी नजर?

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के 'ऊं अंटावा' गाने से फैंस का दिन जीतने वाली सामंथा रुथ प्रभु को  बॉलीवुड के कई निर्देशक अपनी फिल्मों लेना चाहते हैं। अब खबर आ रही है कि जल्द ही अभिनेत्री बॉलीवुड के भाईजान सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आ सकती है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को करण जौहर अपने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाने वाले हैं।

कई एक्ट्रेस के नाम की भी हो रही चर्चा-

रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा फिलहाल इस फिल्म के लिए निर्देशक विष्णुवर्धन के साथ बातचीत कर रही हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि सामंथा के अलावा फिल्म में तृषा और अनुष्का शेट्टी से भी बातचीत जारी है। हलांकि, फिलहाल आधिकारिक रुप से इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ब्रेक पर चल रहीं सामंथा-

आपको बता दें कि फिलहाल सामंथा सिल्वर स्क्रीन से ब्रेक पर हैं। सामंथा ने अपनी बीमारी के चलते ब्रेक लिया है। उन्होंने  बताया था कि वह मायोसिटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातर एक्टिव हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें पिंक ड्रेस में पाउट बनाकर पोज देती नज़र आ रही हैं।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें