बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

मीडिया और सोशल मीडिया से क्यों दूरी बरत रही हैं कटरीना कैफ?

Blog Image

अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कटरीना कैफ  इन दिनों दोनों से दूरी बनाए हुए हैं न तो मीडिया में और न ही सोशल मीडिया पर उनकी कोई अपडेट सामने आ रही है। इससे उनके फैंस के बीच काफी मायूसी है। उनको पसंद करने वाले दर्शक उनसे जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखते हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी कैट की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। मगर, पिछले काफी समय से वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। अब इसकी वजह सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीन जानबूझ कर ऐसा कर रही है और इसकी वजह है फिल्म 'टाइगर 3'

टाइगर 3  में सलमान के साथ आएंगी नज़र-

कररीना कैफ जल्द ही टाइगर 3 में नजर आने वाली है। इसमें कटरीना एक बार फिर से सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। फिल्म की रिलीज से पहले कैट न तो सोशल मीडिया पर और न ही मेन स्ट्रीम मीडिया पर सनसनी फैला रही हैं। कटरीना बीते दिनों यश राज के स्टूडियो में जवान की प्राइवेट स्क्रीनिंग में नज़र आई थीं। मगर इस दौरान भी वह मीडिया से दूरी बरतती दिखीं थी। 

आगामी फिल्मों के लिए मीडिया से दूरी-

जानकारों का मानना है कि एक्ट्रेस के मीडिया से दूर रहने की वजह उनकी आगामी फिल्में हैं। आपको बता दें कि इस समय कटरीना की झोली में दो फिल्में हैं एक तो टाइगर 3 है जिसमें  वह जोया के रोल में नज़र आने वाली हैं। दूसरी फिल्म है 'मैरी क्रिसमस, जिसमें कैटरीना विजय सेतुपति के संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। मीडिया रिपोर्टस में दोनों फिल्मों के इसी साल रिलीज होने की जानकारी सामने आ रही है। फिल्म टाइगर 3 जहां स्पाई यूनिवर्स से रूबरू कराएगी वहीं मैरी क्रिसमस हिंदी और तमित में बड़े स्तर पर रिलीज होगी। ऐसे में करटरीन खबरों में ज्यादा रहना नज़र-अंदाज कर रही हैं। शायद वो अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान ही मीडिया में नज़र आएंगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें