बड़ी खबरें
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आजकल अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में ये दोनों कलाकार लखनऊ में थे। जहां उनके साथ ऐसी घटना सामने आई जिसका किसी को अंदाजा भी न था। इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे अक्षय और टाइगर-
आपको बता दें कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के गाने और ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों द्वारा फिल्म के सॉन्ग को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लखनऊ के घंटाघर में पहुंचे थे। जहां उन्होंने स्टेज पर दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही खतरनाक स्टंट भी किए। इसी दौरान भारी भीड़ बेकाबू होने लगी और बैरिकेड्स तोड़ने के बाद हंगामा मच गया। वहां उपस्थित कुछ लोगों ने अक्षय की तरफ चप्पल भी फेंके। उन्मादी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें घंटाघर के पास हुई अराजकता को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी उन पर लाठीचार्ज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ द्वारा स्टेज के ऊपर चप्पल-जूते फेंक रहे हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अक्षय ने भीड़ को शांत रहने की अपील भी की। इस घटना में बाल-बाल बचे अक्षय और टाइगर श्राफ बच गए।
भीड़ क्यों हुई बेकाबू-
इस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक व्यक्ति ने बताया कि "अभिनेताओं ने निर्धारित समय से काफी पहले ही शो को बीच में छोड़ दिया। इसी के चलते शायद वहां उपस्थित भीड़ हंगामा करने लगी और स्टेज की तरफ चप्पल फेंकने लगी। हलांकि सहायक पुलिस आयुक्त, चौक, राज कुमार सिंह के मुताबिक स्थिति को कुछ ही मिनटों में नियंत्रित कर लिया गया था, साथ ही उन्होंने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने से भी इनकार किया है।
कब रिलीज होगी फिल्म-
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर 8 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज होगी।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 27 February, 2024, 5:05 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...