बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

ढिंचैक पूजा को टक्कर देने आया चाहत फतेह का वीडियो, लोग ले रहे हैं मजे

Blog Image

कुछ समय पहले शायद आपने ढिंचैक पूजा के वीडियो देखे होंगे। जो अपने गानों के लिए खूब चर्चा में रही थीं। फिर वो गाना ‘दिलों का शूटर हो’ या ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’लोगों के जुबान पर जैसे चढ़ गए थे इन्हीं गानों के चलते उन्होंने बिग बॉस के घर तक में भी इंट्री मारी थी। पूजा का जिक्र आज इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनके जैसा एक शख्स पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का इस इसम खूब वायरल हो रहा है। इनका नाम है सिंगर चाहत फतेह अली खान। जिनका वीडियो देखने के बाद आप लोग अपनी हंसी शायद ही कंट्रोल कर पाएं।

क्यों वायरल हो रहे हैं चाहत फतेह-

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक गाना बनाया है। जिसको सुनने के बाद आपको हंसी आना पक्की है। गाना ऐसा है कि लोग वीडियो देखने के बाद कहने लगे हैं कि इससे अच्छी तो ढिंचैक पूजा ही है। इसलिए लोग फिर से ढिंचैक पूजा को याद कर रहे हैं।

10 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो-

पाकिस्तानी सिंगर का वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का अपने अंदाज में उत्साह बढ़ाते हुए कह रहे हैं ‘जीतेंगे भई जीतेंगे’। वीडियो में वो डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं।वीडियो पर एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 

सिंगर अली जफर ने ली चुटकी-

जब ये वीडियो पर पाकिस्तानी सिंगर अली जफर तक पहुंचा तो वो भी इस वीडियो पर रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने चाहत फतेह अली खान के गाने को देखा तो कहा‘ये नहीं हो सकता। उन्होंने मेरे बिजी कार्यक्रम का फायदा उठाया है। ये ठीक नहीं है, इनकी बराबरी कभई नहीं हो सकती है। बहरहाल इनके वीडियो को जो भी देखता है हंसी से लोट-पोट होने लगता है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें