बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

यूपी पुलिस को मिला बॉलीवुड का साथ, मिलकर रोकेंगे फ्रॉड

Blog Image

साइबर फ्रॉड और क्राइम को कंट्रोल करने में जुटी योगी सरकार की यूपी पुलिस को अब बॉलीवुड का साथ मिल गया है।अभिनेता राजकुमार राव (rajkumar rao) यूपी पुलिस का सहयोग करने के लिए आ गए हैं। राजकुमार राव ने ऑन लाइन शॉपिंग के दौरान साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की यूपी पुलिस की मुहिम का हिस्सा बन गए हैं। राजकुमार राव ने  साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की टिप्‍स एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है।आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने साइबर फ्रॉड से सावधान करने वाली मुहिम के तहत अपने ट्विटर हैंडल @UPPolice से 9 जुलाई को ट्वीट किया था। इस पर बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव ने ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए यूपी पुलिस की साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की सराहना की थी। यूपी पुलिस के इस ट्वीट को 25 हजार से अधिका लोग देख चुके हैं और ये संख्या बढ़ती जा रही है। इसे लगभग 500 लोग रिट्वीट और लाइक भी कर चुके हैं। 

योगी ने यूपी में की है साइबर थानों की स्थापना-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के चलते प्रदेश के 18 रेंज में साइबर थानों की स्थापना भी की है। साल 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ दो ही साइबर थाने थे। इसी नीति के तहत यूपी पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये आमजन को ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से सतर्क रहने एवं जागरूक करने की मुहिम चला रही है। जिसको आम लोगों सहित बॉलीवुड का भी साथ मिल गया है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें