बड़ी खबरें
साइबर फ्रॉड और क्राइम को कंट्रोल करने में जुटी योगी सरकार की यूपी पुलिस को अब बॉलीवुड का साथ मिल गया है।अभिनेता राजकुमार राव (rajkumar rao) यूपी पुलिस का सहयोग करने के लिए आ गए हैं। राजकुमार राव ने ऑन लाइन शॉपिंग के दौरान साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की यूपी पुलिस की मुहिम का हिस्सा बन गए हैं। राजकुमार राव ने साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की टिप्स एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है।आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने साइबर फ्रॉड से सावधान करने वाली मुहिम के तहत अपने ट्विटर हैंडल @UPPolice से 9 जुलाई को ट्वीट किया था। इस पर बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव ने ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए यूपी पुलिस की साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की सराहना की थी। यूपी पुलिस के इस ट्वीट को 25 हजार से अधिका लोग देख चुके हैं और ये संख्या बढ़ती जा रही है। इसे लगभग 500 लोग रिट्वीट और लाइक भी कर चुके हैं।
योगी ने यूपी में की है साइबर थानों की स्थापना-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के चलते प्रदेश के 18 रेंज में साइबर थानों की स्थापना भी की है। साल 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ दो ही साइबर थाने थे। इसी नीति के तहत यूपी पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये आमजन को ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से सतर्क रहने एवं जागरूक करने की मुहिम चला रही है। जिसको आम लोगों सहित बॉलीवुड का भी साथ मिल गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 July, 2023, 4:54 pm
Author Info : Baten UP Ki