बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बड़ा फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में पर्यटन विभाग 21 से 23 जुलाई तक ग्लोबल डेस्टिनेशन एक्सपो एंड कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेगा। यहां यूपी टूरिज्म अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वेडिंग डेस्टिनेशन और फिल्म प्रोडक्शन को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा।
फिल्म प्रोडक्शन का सबसे बड़ा आयोजन-
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग आगामी 21 जुलाई से 23 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित होने वाले 4 दिवसीय ग्लोबल डेस्टिनेशन एक्सपो एंड कांफ्रेंस (जीडीईसी) के दूसरे संसकरण में हिस्सा लेगा। आईकोनेक्स द्वारा जीडीईसी वैश्विक स्तर पर वेडिंग और फिल्म प्रोडक्शन का सबसे बड़ा आयोजन है। यूपी टूरिज्म इस आयोजन में सहभागिता के द्वारा प्रदेश में उपस्थित वेडिंग और अन्य मनमोहन पर्यटन स्थाल को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा। उत्तर प्रदेश के मनमोहक और आकर्षक वेडिंग स्थलों को इस मंच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय तथा घरेलू पर्यटकों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। जीडीईसी वेडिंग और फिल्म निर्माण का बड़ा बाजार उपलब्ध कराता है, जिसकी उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। यह आयोजन यूपी की अनूठी विरासत और समृद्ध संस्कृति और इसके साथ ही आतिथ्य और लुभावनी शिल्प कौशल एवं मनमोहन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपयोगी साबित होगा।
यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी जानकारी-
इस अवसर पर यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य यूपी को विश्व स्तर पर सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल के रुप में स्थापित करना है। इस मंच के माध्यम से हम राज्य के मनमोहक पर्यटन स्थलों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे जिससे राज्य में पर्यटन के साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 July, 2023, 12:01 pm
Author Info : Baten UP Ki