बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 13 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 13 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 13 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

थैंक्यू फॉर कमिंग का ट्रेलर रिलीज, सही पार्टनर तलाश रही भूमि पेडनेकर

Blog Image

फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसी फिल्म में काम करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। इनके सुर्खियों में रहने का कारण इनकी आने वाली फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' ही है। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और फिल्म निर्माता रिया कपूर ने 10 अगस्त को अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था। वीरे दी वेडिंग के बाद थैंक यू फॉर कमिंग उनकी दूसरी परियोजना है। भूमि की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी है रहा है।

थैंक्यू फॉर कमिंग के ट्रेलर में क्या-

फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग ट्रेलर एक जोरदार हंसी-मजाक से भरे सीन से शुरू होता है जो दर्शकों को रोमांचित कर देगा। ट्रेलर में दर्शकों को कनिका कपूर के किरदार से परिचित कराया जाता है, जिसको भूमिका पेडनेकर ने निभाया है। फिल्म में भूमि तीस साल की एक महिला हैं, जो अराजकता से भरी जिंदगी से जूझ रही हैं। यह फिल्म प्यार, दोस्ती और सेक्स के विषयों को आगे बढ़ाने के तरीके पेश करती है।

हंसी से लोट-पोट कर देगा ट्रेलर-

ट्रेलर की शुरुआत भूमि बताती हैं कि वह किस तरह खुद को हमेशा खुश देखना चाहती थीं। हालांकि फिर उसे रोते हुए वह अपने दोस्तों को बताती है कि उसे कभी भी ऑर्गेज्म नहीं हुआ है। वह अपने मिस्टर राइट की तलाश जारी रखती हैं। अपनी इस तलाश में भूमि के कई ऐसे कॉमेडी सीन्स हैं जो दर्शकों को हंसा कर लोट-पोट कर देगी। आप भी इस ट्रेलर का मजा ले सकते हैं।

इस फिल्म में  कौन-कौन आएगा नज़र-

बात करें इस फिल्म की कास्ट की तो 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर के साथ डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगिकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया, करण कुंद्रा और अनिल कपूर भी हैं। फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2023 में होगा। इस फिल्म को 6 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें