बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

पापा शाहरुख के साथ पहली बार इस फिल्म में नजर आएंगी सुहाना

Blog Image

बॉलीवुड के चहेतों के लिए एक अच्छी खबर है। शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग के बारे में यह खबर बॉलीवुड के लिए एक बड़ी खबर है। यह पहली बार होगा जब पिता-पुत्री की जोड़ी एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगी। सुहाना खान ने नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन सुहाना खान की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी सुहाना-

फिल्म किंग एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष हैं। सुजॉय घोष एक अनुभवी निर्देशक हैं और उनके निर्देशन में शाहरुख खान और सुहाना खान की जोड़ी देखने लायक होगी। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक्शन से भरपूर फिल्म किंग में शाहरुख खान लीड रोल में होने वाले हैं और सुहाना खान भी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगी। 

फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी। इसे शाहरुख खान की रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी और सिद्धार्थ आनंद की प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रही है। सिद्धार्थ आनंद इससे पहले शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में काम कर चुके हैं। फिल्म पठान, सिद्धार्थ ने ही डायरेक्ट की थी, लेकिन अब वो शाहरुख की फिल्म प्रोड्यूस करेंगे।फिल्म की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी।

सुहाना ने फिल्म द आर्चीज एक्टिंग की शुरुआत-

इसी के साथ बता दे कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म द आर्चीज से की है। इसके अलावा वो मेबलीन और टीरा जैसी बड़ी बड़ी ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें