बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 3 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 3 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 3 घंटे पहले

सोनू निगम ने अपने ऊपर लगे आरोप पर तोड़ी चुप्पी, पाकिस्तानी सिंगर से कही यह बात

Blog Image

मशहूर सिंगर सोनू निगम ने पाकिस्तान के सिंगर द्वारा लगाए गए आरोपो पर चुप्पी तोड़ी है। सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज से पहले मैने कभी उमर नदीम का गाना नहीं सुना था और उन्होंने मुझसे बेहतर इस गाने को गाया है। 

पाकिस्तानी सिंगर ने लगाए थे आरोप-

आपको बता दे कि सोनू निगम एक ऐसे सिंगर हैं, जिनकी आवाज को लाखों लोग पसंद करते हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाये हैं, और हाल ही में उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसको लेकर एक पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम ने सोनू निगम पर एक बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर गाना चुराने का आरोप लगाते हुए बिना नाम लिए लिखा कि अगर गाना चुराना ही है, तो कम से कम आर्टिस्ट को क्रेडिट तो देना चाहिए।

सोनू निगम ने मांगी माफी-

इसके बाद अब पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम के आरोप पर सोनू निगम ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सबसे पहले उमर नदीम से माफी मांगी। इसके बाद सोनू निगम ने पीछे का पूरा किस्सा बताया  उन्होंने ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे केआरके (कमाल आर खान) ने गाना करने का अनुरोध किया था, जो दुबई में मेरे पड़ोसी हैं और फिर मैं उन्हें मना नहीं कर सका, भले ही मैं सबके लिए गाना नहीं गाया करता हूं। अगर मैंने उमर का गाना सुना होता, तो इसे कभी नहीं गाता।"

मैं आपसे सहमत हूं: उमर 

इस पर उमर नदीम ने कहा, "मैं आपसे सहमत हूं, मैंने अपने बयान में कहीं भी ये नहीं कहा कि आपने ऐसा किया है। मैं आपके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आपसे बहुत कुछ सीखा है। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। लव यू! जहां तक इस ड्रामा में शामिल 'असली किरदारों' का सवाल है, वे मेरे रडार पर भी नहीं हैं। उनकी बात करना एक गोल्डन फिश को क्वांटम फिजिक्स पढ़ाने जैसा है- बेकार है और वे इसे समझेंगी भी नहीं। मैं केवल उन चीजों पर ध्यान दूंगा जो वास्तव में मायने रखती हैं।"

इसके बाद सोनू निगम ने जवाब देते हुए कहा कि "आपने इसे मुझसे बेहतर गाया है। मुझे अफसोस है कि मैंने आपका गाना नहीं सुना। मैंने इसे अभी सुना। क्या शानदार गाना है और आपने इसे निश्चित रूप से मुझसे बेहतर गाया है। आपको ढेर सारा आशीर्वाद। इंशाअल्लाह, आपको इसके कारण और अधिक सम्मान मिले। ढेर सारा प्यार और दुआएं।"

जवाब में उमर ने कहा, "आपकी तरफ से ये मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है! इस समय दुनिया में आपसे अधिक मीठा या मल्टी टैलेंटेड सिंगर कोई नहीं है। आपकी मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं!"

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें