बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 13 घंटे पहले

शर्लिन चोपड़ा का छलका दर्द, बताई किडनी फेल के संघर्ष और परिवार से नाता तोड़ने की वजह

Blog Image

काम से ज्यादा विवादों के लिए चर्चित रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ब्रेक के बाद वेब सीरीज पौरषपुर 2 के साथ स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हैं। यह सीरीज पौरषपुर के काल्पनिक क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अधिकार राजनीति और तीव्र भावनाओं के विषय पर आधारित है। शर्लिन चोपड़ा इस सीरीज में महारानी स्नेहलता का किरदार निभाने वाली हैं। सीरीज 28 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इसी बीच शर्लिन ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

शर्लिन चोपड़ा का किडनी फेलियर वाला संघर्ष-

36 वर्षीय शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में किडनी फेलियर से अपनी लड़ाई और कई वर्ष पहले अपने परिवार के अलगाव के अनुभव को साझा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब 2021 में उनकी किडनी फेल हो गई और उनको लगा कि वो मर जाएंगी तब उन्हें एहसास हुआ कि उनको अभी एकता कपूर के साथ और बहुत काम करना है। वो कहती हैं कि उनको अभी कुछ बेहतरीन काम करने हैं। उन्होंने हार ना मानने का निर्णय लिया। शर्लिन आगे बताती हैं कि डॉक्टर ने दो विकल्प दिए या तो डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट। हालांकि मेरा परिवार मुझसे इतना प्यार नहीं करता कि मुझे किडनी देता। डायलिसिस के लिए मुझे सप्ताह में 3 बार अस्पताल जाना पड़ता और मैं अपने जीवन में ऐसा नहीं चाहती थी। हालांकि 3 महीने तक दवा लेने के बाद किडनी की खराबी ठीक हो गई और मुझे ऐस लगा कि जैसे मुझे दूसरा जन्म मिल गया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने परिवार संघ अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा मैं अब अपने परिवार के किसी भी सदस्य के संपर्क में नहीं हूं। मेरी मां बहन और उसके ससुराल वाले भाई और एक भाभी हैं। लेकिन हमने काफी समय से बात नहीं की मैं उन्हें मिस नहीं करती। शर्लिन ने कहा धर्म संस्कृति और पेशे को लेकर मेरी उनसे असहमति है। मुझसे अक्सर कहा जाता था कि जब मैं उनसे मिलूं तो एक आम इंसान की तरह व्यवहार करूं।  लेकिन क्यों जब मैं मानती हूं कि मैं एक स्टार हूं तो मुझे एक आम इंसान की तरह व्यवहार क्यों करना चाहिए मैं उनसे असहमत थी

Sherlyn Chopra के अभिनय करियर की शुरूआत- 

एक्ट्रेस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2002 में तमिल फिल्म यूनिवर्सिटी से की थी। तीन साल बाद, उन्होंने 2005 में चंदर मिश्रा की फिल्म टाइम पास से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया। शर्लिन चर्चा में तब ज्यादा आईं जब वो बिग बॉस-3 में देखी गईं।  शो में उन्होंने टिके रहने के लिए पूरी कोशिश की थी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें